रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
जिला
मुख्यालय सहित अंचल में रविवार दोपहर एवं रात्रि में अचानक मौसम परिवर्तन
से जोरदार बारिश हुई। दोपहर में हुई बारिश से जहां शहर में लगे भगौरिया हाट
की रंगत देर शाम तक नहीं जम पाई वहीं ग्रामीण अंचलों में बारिश से फ सलों
को भी नुकसान पहुंचने की बात किसानों द्वारा कहीं जा रहीं है। अचानक हुई
बारिश से कई किसानों के खेतों में खड़ी फ सले झुक गई तो वहीं कई किसानों
द्वारा फ सलों की कटाई कर उसे सुरक्षित खेत में रखा गया था, उसे भी बारिश
से नुकसान पहुंचा।
बारिश से फ सले प्रभावित, किसानों की चिंताए बढ़ी
शहर में सुबह से ही जहां तेज हवाएं चलती रहीं। दोपहर
लगभग सवा 2 बजे अचानक मौसम परिवर्तन के बाद बारिश होने लगी। रात्रि 8 बजे
जोरदार बारिश हुई, जो लगभग एक घंटे तक चलती रहीं। शहर के विभिन्न कॉलोनियों
एवं प्रमुख बाजारों में बिजली गुल हो गई। वहीं कई खंबों पर लगी डीपीयों
में फ ाल्ट हुआ एवं विद्युत तार भी क्षतिग्रस्त हुए। उधर दोपहर में बारिश
के बाद रात्रि में हुई तेज बारिश से कई ग्रामीण अंचलों में किसानों के खेत
में खड़ी फ सल झुक गई। खेतों में खड़ी मक्का, कपास की फ सलों को नुकसान
पहुंचा। किसानों द्वारा रबी सीजन में बोई गई गेहूं, चने की फ सल भी
प्रभावित हुई। कई किसानों द्वारा गेहूं की फ सल से पैदावार के बाद उसकी
कटाई कर उसे खेत में रखा गया था, बारिश से उसे भी क्षति पहुंची। कटाई कर
रखा गया गेहूं, पीला पड़ने एवं खराब होने की बात किसानों द्वारा कहीं जा
रहीं है। इस बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। सोमवार सुबह से ही
मौसम में परिवर्तन देखा गया। मौसम में ठंडक घुली रहीं। कभी धूप निकलती रहीं
तो कभी अचानक छांव होने से बारिश जैसा माहौल बनते देखा गया। इस तरह का
मौसम शाम तक बना रहा, लेकिन इस दौरान बारिश नहीं हुई।
बेमौसम बारिश ने चौपट की खेतों में खड़ी फसल
मार्च 02, 2015
0