रेलिक रिपोर्टर, जोबट.
जब से भाजपा सत्ता में आई तब से पूरे क्षेत्र में धर्मान्तरण का कार्य कांग्रेस शासन से भी ज्यादा खुलेआम व सूचारू रूप से बिना रोक टोक चल रहा है। मिशनरी द्वारा वनवासियों को सेवा व लालच देकर खुलेआम धर्मान्तरण करवाना व उसे बढावा देने का जिले में जोबट प्रमुख केन्द्र बन रहा है, जिसके कारण आज हिन्दू जागरण मंच के जोबट, उदयगढ, बोरी व आस-पास के सैंकडो कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नावेल इमानवेल के खेत में एकत्रित होकर धर्मान्तरण का पुरजोर विरोध किया व शासन से इसे तुरंत रूकवाने की तथा मिशनरी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
मौके पर ग्रामीणों की भीड |
इस क्षेत्र में धर्मान्तरण का परिणाम यह हुआ की वनवासियों
के गांव डाबडी, भीलखेडी, जामनी, जोबट, आमखुट, पुनियावाट आदि में हिन्दू
वनवासियों में और धर्मान्तरित वनवासियों के बीच में वर्ग संघर्ष हो चुका
है। नतीजे में आम लोगों को जान-माल का नुकसान भी उठाना पडा। जब से भाजपा को
सत्ता मिली तब से मिशनरी का काम निरन्तर बढते जा रहा है पहले जोबट के
आस-पास के कुछ गांवों में इनका प्रभाव था पर आज अधिकांश क्षेत्र में मिशनरी
का प्रभाव बढते ही जा रहा है, क्योंकि सत्ता में आने से पहले सेवा का
वनवासी क्षेत्र में काम करते थे, वो सत्ता आने के बात उच्च पदो में या सफ ल
व्यवसायी बनकर उभरे है। इसी से इन लोगों का ग्रामीण क्षेत्र से ध्यान
हटा व इसी का फायदा मिशनरी ने उठाया है। शैलेन्द्र डावर हिन्दू जागरण मंज
जोबट ने बताया कि हमारे क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर
सेवा के नाम पर या आर्थिक लाभ पहुंचाकर यह धर्म परिवर्तन खुलेआम करवाया जा
रहा है, जिसे शासन रोके नही तो यहां पर पूरे क्षेत्र के वनवासी इनके खिलाफ
आन्दोलन करेगे।
पुलिस ने सूचना के बाद भी की खानापूर्ति
आनंद वासकले एसडीओपी जोबट ने बताया कि मुझे जैसे ही मामले का पता चला वैसे ही में घटना स्थल पर पहुंच गया व मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। हालांकि, धर्मान्तरण के आरोपियों के खिलाफ न पहले और न ही इस बार कार्रवाई की गई, बल्कि पुलिस ने किसी तरह से हिन्दूवादी संगठनों को समझाबुझा कर चलता कर दिया।