रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद.
स्वाइन
फ्लू को लेकर लोग भयभीत हैं। इससे बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया
ओर होम्योपैथिक दवा पिलाई गई। इसके लिए क्लब के पदाधिकारियों के साथ नगर की
कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आगे आकर हाथ बंटाया।
लायंस क्लब
पेटलावद सेंट्रल के तत्वाधान में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉं. जिनेंद्र जैन व
डॉं. पाटीदार के मार्गदर्शन में दवा बांटी गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष
मनोज जानी, आलोक चौहान, जितेंद्र मेहता, बंशीधर पालीवाल, अभिषेक पालीवाल
मौजूद थे। डॉं. जैन व डॉं. पाटीदार ने बताया यह दवाई बच्चों को तीन व बडों
का छ: गोली लेना हैं। एक बार भी इसका सेवन किया जाता हैं तो हर प्रकार के
फ्लू से 15 से 20 दिनों के लिए बचा जा सकता हैं। इसके सेवन से कोई भी किसी
प्रकार का साईड इफेक्ट नही हैं।
जागरूकता अभियान चलाकर घर-घर बांटी दवाई
मार्च 02, 2015
0
Tags