Type Here to Get Search Results !

मौसम परिवर्तन से आई मरीजों की संख्या में वृद्वी

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.

पिछले कुछ दिनों से जहां मौसम परिवर्तन से जिला चिकित्सालय में सर्दी-जुखाम एवं बुखार के मरीज अधिक तादाद में आ रहे थे वहीं रविवार को दोपहर एवं रात्रि में हुई बारिश के बाद सोमवार को इन बीमारियों के मरीजों की संख्या में और अधिक इजाफ देखा गया। 

जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़
जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़
मरीज लंबी कतारों में अपने नंबर का इंतजार करते देखे गए। रविवार दोपहर शहर में अचानक मौसम परिवर्तन के बाद कुछ देर के लिए बारिश हुई वहीं रात्रि में हुई जोरदार बारिश से सड़क तरबतर होने के साथ ही कच्ची सड़कों पर कीचड़ एवं नाले-नालियों से निकली गंदगी जमा हो गई। रविवार को मौसम परिवर्तन के बाद हुई बारिश के बाद सोमवार को जिला चिकित्सालय सहित निजी दवाखानों पर भी मरीजों की भीड़ अधिक देखी गई। जिला चिकित्सालय में ड्यूटी समय पर पंजीयन कक्ष पर मरीजों की कतार लगी। इसके साथ ही चिकित्सकों के कक्ष के बाहर भी उपचार के लिए मरीज लाईन में लगे देखे गए। रविवार को पूरे दिन एवं सोमवार को दोपहर 1 बजे तक लगभग 549 मरीजों का पंजीयन हो चुका था। पंजीयन कक्ष में कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 300-350 के आसपास मरीजों का पंजीयन हो रहा था वहीं रविवार को छुट्टी होने से अधिक पंजीयन नहीं हुआ। सोमवार को प्रतिदिन की तुलना में लगभग 100-120 मरीजों की संख्या अधिक दर्ज हुई। जिसमें सर्दी-जुखाम, बुखार के मरीज अधिक शामिल है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को भी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। उनमें भी सर्दी-जुखाम देखा गया।


कतार में खड़े रहकर किया काढ़े का सेवन
कतार में खड़े रहकर किया काढ़े का सेवन
आयुर्वेदिक काढ़ा दे रहा राहत
आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 26 फ रवरी से शिविर का आयोजन कर लोगों को विभिन्न वानस्पतिक औषधियों से बने काढ़े का सेवन करवाया जा रहा है। वर्तमान में हो रहे मौसम परिवर्तन एवं स्वाईन फ्लू को देखते हुए शिविर का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है। यह शिविर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, पेंशनर्स एसोसिएशन, जन सेवा संघ, वरिष्ठ नागरिक समूह के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लाभ लेने वाले मरीजों की संख्या अब तक साढ़े 3 हजार से भी अधिक हो चुकी है। सोमवार को शिविर में आसपास के कॉलोनियों एवं गली-मौहल्लों की बालिकाएं भी बड़ी संख्या में पहुंची। उन्हें काढ़ा पिलाने का कार्य चिकित्सालय की आरएमओ डॉ. मीना भायल एवं डॉ. रमेश भायल द्वारा किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के यशवंत भंडारी एवं राजेश नागर ने भी लोगों को काढ़ा पिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.