पिछले कुछ दिनों से जहां मौसम परिवर्तन से जिला चिकित्सालय में सर्दी-जुखाम एवं बुखार के मरीज अधिक तादाद में आ रहे थे वहीं रविवार को दोपहर एवं रात्रि में हुई बारिश के बाद सोमवार को इन बीमारियों के मरीजों की संख्या में और अधिक इजाफ देखा गया।
जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ |
कतार में खड़े रहकर किया काढ़े का सेवन |
आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 26 फ रवरी से शिविर का आयोजन कर लोगों को विभिन्न वानस्पतिक औषधियों से बने काढ़े का सेवन करवाया जा रहा है। वर्तमान में हो रहे मौसम परिवर्तन एवं स्वाईन फ्लू को देखते हुए शिविर का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है। यह शिविर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, पेंशनर्स एसोसिएशन, जन सेवा संघ, वरिष्ठ नागरिक समूह के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लाभ लेने वाले मरीजों की संख्या अब तक साढ़े 3 हजार से भी अधिक हो चुकी है। सोमवार को शिविर में आसपास के कॉलोनियों एवं गली-मौहल्लों की बालिकाएं भी बड़ी संख्या में पहुंची। उन्हें काढ़ा पिलाने का कार्य चिकित्सालय की आरएमओ डॉ. मीना भायल एवं डॉ. रमेश भायल द्वारा किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के यशवंत भंडारी एवं राजेश नागर ने भी लोगों को काढ़ा पिलाया।