Type Here to Get Search Results !

स्वामी चिन्मयानन्द के जन्मदिवस पर बालसुधार गृह में फल वितरण

शाहजहाँपुर। 

मुमुक्षु महोत्सव में मुमुक्षु षिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर स्वामी शुकदेवानन्द विधि महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य के निर्देषन में राजकीय बाल गृह (बालक) एवं राजकीय पष्चातर्वी देख रेख संगठन शाहजहांपुर में रह रहे सभी बच्चों को स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती जी के द्वारा प्रदान, सेब, केला, संतरा आदि फल वितरित किया गया एवं बच्चों के स्वास्थ्य तथा रहन सहन की जानकारी ली गयी। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापकों द्वारा समाज सुधार के लिये कार्य कर रहे अन्य संगठनों के द्वारा यह अहवाहन किया गया कि वह इस प्रकार से जीवन यापन कर रहे कमजोर एवं शोषित वर्ग के हित में अपना सहयोग समय समय पर अवष्य रूप से प्रदान करें तभी हम मानवता एवं मानवीय मूल्यों की संरक्षा करने में सफल होंगे। 

स्वामी चिन्मयानन्द के जन्मदिवस पर बालसुधार गृह में किया फल वितरण
इस मौके पर सुधार गृह के गूंगा राधे, राजू, गंूगा रोहित, गूंगा मोमिन, करन, गंूगा गुडडू, गंूगा आजम, इकबाल उर्फ रामबाबू, कपिल, इंदर, टनटन, दयानंद, अनीस आदि रहे। फल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य डाॅ0 संजय बरनवाल, डाॅ0 जयषंकर ओझा, डाॅ0 आलोक कुमार सिंह, हरिचरण यादव, डाॅ0 अनिरूद्ध राम, श्री सुनील सिंह, दिनेष प्रताप सिंह, गौरव गुप्ता, अमित सैनी, नलनीष चन्द्र, प्रमोद कुषवाह, डाॅ0 दीप्ति गंगवार, श्रीमती रंजनाखण्डेलवाल, अनिल कुमार, अषोक कुमार, एवं सुधार गृह की अधिक्षिका श्रीमती राजलक्षमी पर्यवेक्षक श्री अवधेष कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर लाॅ कालेज के छात्रा रूपेष दिक्षित अनुराग सिंह राहुल सक्सेना, आकाष कटेरिया आदि विद्यार्थियों का फल वितरण में प्रमुख रूप से सहयोग रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.