Type Here to Get Search Results !

बेमौसम बरसात: फसलों को हुआ भारी नुकसान

शाहजहांपुर।   

बीती देर रात से शुरू होकर रविवार पूरे दिन हुई बेमौसम बरसात से जहां एक ओर ठंड रिवर्स गियर में आ गई, वहीं बरसात के साथ तेज हवाओें ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया।

बेमौसम बरसात: फसलों को हुआ भारी नुकसान
तेज हवाओं से गेहूं की फसल गिरी, ठंड वापस लौटी

फरवरी के अंतिम सप्ताह में मौसम ने तेजी से करवट लिया था। तापमान बढ़ने से लोगों ने जहां घरों में पंखे चलाने शुरू कर दिए थे, वहीं गर्म कपड़े बक्सों में पैक होने लगे। रजाईयां व कंबल भी उठाकर रख दिए गए। लोग केवल शर्ट पैंट में नजर आने लगे। धूप में इतनी तेजी आ गई थी कि लोग धूप में खड़े नहीं हो पा रहे थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि बक्से में रखे हुए गर्म कपड़े और बांधकर रख दी गईं रजाइयां फिर निकालनी पड़ेगी। बीती देर रात अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे एकाएक ठंड बढ़ गई। तेज हवाओं के साथा बारिश से किसानों के दिल धड़क उठे। सुबह खेतों में जाकर देखा तो किसान माथा पकड़ कर बैठ गए। गेहूं की फसल इस समय दाने पर थी। तेज हवाओं से फसल खेतों में पसर गई। वहीं सरसौं, आलू, मसूर को भी भारी नुकसान हुआ है। सरसौं फसल इस समय पूरी तरह तैयार थी, जिसे भारी नुकसान हुआ। 

रविवार को पूरे दिन बारिश होती रही। जिससे बाजारों में सन्नाटा रहा। लोग रोजमर्रा के कामों केे लिए भी घर से बाहर नहीं निकल पाए। बरसात ने एक बार फिर ठिठुरने पर मजबूर कर दिया, वहीं किसानों से होली के पर्व पर खुशियां भी छीन लीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.