होली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के प्रतीक के रूप में यह जिला जाना जाता है। गंगा जमुनी संस्कृति की चादर ओढ़े हुए साझी सांस्कृति विरासत यहाॅ की शान है। इसलिए आने वाला होली का त्योहार भी उसी शान्ति और सौहार्द से हो इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा कि सभी त्योहारों को यहाॅ की जनता ने अच्छे ढंग से संपन्न कराया है। इसके लिए यहाॅ के लोग बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि सभी वर्गों का सहयोग तो रहेगी ही किन्तु हो सकता है कुछ नवजवान भ्रमित हो और कुछ अभद्र व्यवहार करने लगे तो ऐसी परिस्थित में बुजुर्गो बुद्धिजीवियों का फर्ज है कि वह उन्हे भ्रमित होने से रोके। यह हर्षोल्लास का त्योहार है। इसलिए हर्षोल्लास के साथ ही मनाया जाना चाहिए। उन्होने जिले के भिन्न-भिन्न स्थानों से आये पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि कोई नई परम्परा नही पड़नी चाहिए। जिस तरह से आपसी सौहार्द पूर्वक होली का त्योहार मनाते रहे है, उसी तरह मनाये।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने डयूटी में लगे समस्त मजिस्ट्रेटस को निर्देश दिये कि वह अपनी डयूटी को पूरी तरह से समझ लें और क्या-क्या करने है, उसकी पूरी जानकारी कर लें। सभी नियुक्त मजिस्टे्रटस 04 मार्च 2015 को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लें और पूरी भौगोलिक, सामाजिक स्थिति का आकलन भी कर लें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी मजिस्ट्रेटस बाडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व अन्य उपकरण पुलिस लाइन से अनिवार्य रूप से लेते हुए उसे प्रयोग में लाये। उन्होने कहा कि सभी अपनी अपनी डयूटी पर मौजूद रहेगे। कोई अधिकारी गायब नही मिलना चाहिए। अन्यथा संबन्घितों के विरूद्ध सीधे एफ0आई0आर0दर्ज करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि कही कोई समस्या हो तो पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में लाये।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि जुलूस के मार्गो व अन्य स्थलों पर जो विद्युत के तार लटके हो या ढीलें हो उन्हे तत्काल ठीक कर अवगत करायें। उन्होने नगर पालिका को निर्देश दिये कि पानी सप्लाई एवं नगर की सफाई व्यवस्था सही रखें। कही पर भी गन्दगी नही हानी चाहिए। सड़कों पर गढढे भरवा दें एवं गिटटी पत्थर सड़क पर कही नजर नही आनी चाहिए यह सभी सम्बन्घित अधिकारी सुनिश्चित कर लें।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक आर0पी0एस0यादव ने कहा कि इस त्योहार को हम सभी इस ढंग से मनाये कि मन में कोई खटास न आये। उन्होने कहा कि समाज में कुछ ही असामाजिक एवं गन्दे विचारधारा के लोग होते है। हम सभी को उनसे सावधान रहना है। यदि उनकी कुछ हरकतों की जानकारी हो तो पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों को अवश्य बताये। उन्होने कहा कि जुलूस के दौरान शिष्टता बनाये रखें। अगर कुछ लोग अशिष्टता करें तो जुलूस संयोजक, बुद्धिजीवियों का फर्ज है कि वह उन्हे संभाले। उन्होने कहा कि पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरस्त रहेगी। होली के इस त्योहार पर निकल रहे जुलूस में प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एम0एन0उपाध्याय ने कहा कि इस त्योहार में हम सबको सजग एवं सतर्क रहना हैं। शांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पूरे नगर को 10 सेक्टरों में बाटा गया है और रात व दिन के लिए अलग अलग मजिस्टेटस नियुक्त किये गये है। कुछ स्टेटिक मजिस्ट्रेटस भी लगाये गये है। जुलूस के रास्तों के मस्जिदों आदि धार्मिक स्थलों को त्रिपालों से ढक दिया जायेगा। पूरे जुलूस व होली के दिन होने वाले कार्यक्रम की सामने से एवं छतों से पूरी वीडियोग्राफी करायी जायेगी। सभी रास्तों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे है। कोई बच नही सकेगा।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने कहा कि यह त्योहार सदियों से होता आ रहा है,किन्तु इस त्योहार में इस जिले की कुछ दूसरी ही परम्परा है। उन्होने कहा कि जुलूस के मार्गों को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है। कही-कही बिजली के तार लटके होने की बात आयी है, जिसे बिजली विभाग द्वारा ठीक करा दिया जायेगा और नगर की सफाई नगर पालिका द्वारा करायी जायेगी। उन्होने जनता से अपील की है कि जुलूस के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर जूते-चप्पल न फेके। उन्होने जुलूस में शामिल होने वाले लोगों से भी अपील की है, कि जुलूस के दौरान वह किसी को गाली न दें, शिष्टता से जुलूस निकालें। उन्होने यह भी कहा कि चूॅकि होली के दिन शुक्रवार है और लोग नमाज पढ़ने मस्जिदों में आयेंगे इसलिए अपील है कि 12 बजे तक जुलूस खत्म कर दिया जाये।
बैठक में पीस कमेटी के सदस्यों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रशासन का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। कुछ सदस्यों द्वारा सुझाव भी दिये गये। जिसे जिलाधिकारी ने संबन्घित अधिकारियो को अनुपालन हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) पी0के0 श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेटस के0के0द्विवेदी, सी0ओ0 सिटी सहित समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नियुक्त मजिस्ट्रेटस, पीस कमेटी के सभी वर्गों के सदस्य, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।