Type Here to Get Search Results !

पुवायां में एटीएम लूटने का असफल प्रयास

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहाॅपुर।

सीसीटीवी कैमरे की केबिल काटी

पुवायां में एटीएम लूटने का असफल प्रयास
हरनहाई बैंक में लूट के बाद बीती रात बदमाशों ने पुवायां में बैंक आफ बड़ौदा का एटीएम लूटने का प्रयास किया। एटीएम को खोलने के प्रयास में बदमाशों ने तोड़फोड़ कर डाली। इससे पहले बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सिर्फ एक ढांटाधारी बदमाश दिखाई दिया है। इस घटना से पुलिस एक बार फिर बैंक और एटीएम की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है।

पुवायां टाउन में पूर्व चेयरमैन सुधीर गुप्ता के आवास के पास बैंक आफ बड़ौदा के बाहर बैंक का एटीएम लगा है। इस एटीएम की सुरक्षा के लिए दो सिक्योरिटी गार्ड हैं। गार्ड अनुज की ड्यूटी रात में और अरूण की दिन में रहती है। बीते दिवस अनुज नाइट ड्यूटी पर नहीं आया। अनुज ने दिन की ड्यटी के साथ रात 11 बजे तक ड्यूटी की और इसके बाद एटीएम का शटर बंद करके घर चला गया। सुबह अरूण वापस आया तो शटर खुला हुआ था और एटीएम टूटा था। इसकी सूचना गार्ड अरूण ने तुरंत बैंक अधिकारियों व पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लूसी कुतिया को भी बुलाया गया। सीसीटीवी कैमरे की केबिल भी कटी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल की तो पता चला कि एक बदमाश शटर उठाकर रात 2 बजकर 14 मिनट पर एटीएम में दाखिल हुआ। उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा था। एटीएम का निरीक्षण करने के बाद बदमाश बाहर निकल गया और कुछ देर बाद हथौड़ी छेनी आदि लेकर दाखिल हुआ। इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे की केबिल काट दी। बाद में उसने एटीएम तोड़ने की कोशिश की। उसके साथ कितने साथी थे, सीसीटीवी कैमरे की केबिल काट दिए जाने के कारण इसका पता नहीं चल पाया। पुलिस सुरागरसी कर बदमाश का पता लगा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.