शाहजहांपुर।
विज्ञान संचारक नेटवर्क के तहत विकासखण्ड ददरौल में ज़िला विज्ञान क्लब द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण के लिए विज्ञान’ विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर में किया गया, जिसका दीप प्रज्ववलित कर उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकीय पॉलीटेक्नीक के प्राचार्य राजन सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष वैज्ञानिक डॉ.अर्चना और विशेष अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवान राव ने संयुक्त रूप से किया।
इससे पूर्व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रकाश डालते हुए डॉ.इरफान ह्यूमन ने बच्चों को बताया कि यह दिवस भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन के खोज दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में ही महत्वपूर्ण खोज को अंजाम दिया था। ‘रमन प्रभाव’ की घोषणा की तिथि 28 फरवरी, 1928 को की गई थी, इस खोज के लिए उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में पहला नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।
इस अवसर पर डॉ. अरूण, आशुतोष शुक्ला, मधुरिमा तिवारी, शैफाली रॉय, रविन्द्र प्रजापति, उमाशंकर, राशदा बानो, अमरीन आदि ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण क्षेत्र भौतिकी में नोबल पुरस्कार से सम्मानित तथा भारत रत्न से विभूषित चन्द्र शेखर वेंकट रमन के अद्भुत व अद्वितीय अनुसंधान उपलब्धियों की चर्चा की। आयोजन में प्रीति, सौम्या, मो. दानिश, मुजाहिद हसन, मो. शाहिद, कृष्ण कुमार, पंकज दीक्षित, फराज खान, नवनीत कुमार, सुरेश भारती, प्रमोद कुमार, मो. आसिफ तथा प्रेमपाल गंगवार का सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक रूफिया खान के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम के अन्त में मुदित सेठ ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर आयोजित विज्ञान मेले में पूर्व माध्यमिक विद्यालय से मोनू शर्मा के विज्ञान मॉडल को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सैंजना से बतितेष द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर से रोहित शर्मा के विज्ञान मॉडल को तृतीय पुरस्कार मिला। विभिन्न विद्यालयों से इच्छा राम, रवि मौर्य, अरूण कुमार, जितिन, रागिनी, सतेन्द्र, विवेक, नितिन, पियुष और सुमित के वैज्ञानिक प्रदर्श प्रसंशनीय रहे।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कारी मकुआपुर के योगेश प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर के मोहित वर्मा द्वितीय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजीपुर के मुस्तहीद हसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरौरा पूर्वी के उत्पल और पूर्व माध्यमिक विद्यालय ददरौल की नैन्सी वर्मा को इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल करने पर पुरस्कृत किया किया।
विज्ञान भाषण प्रतियोगिता में सपना वर्मा प्रथम, विवेक द्वितीय और सुमित शर्मा तृतीय रहे। विज्ञान कविता पाठ प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, राहुल वर्मा द्वितीय और राजवीर तृतीय रहे वहीं विज्ञान स्लोगन प्रतियोगिता में सोमवती प्रथम, निशा वर्मा द्वितीय और मोनू शर्मा तृतीय रहे।
इससे पूर्व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रकाश डालते हुए डॉ.इरफान ह्यूमन ने बच्चों को बताया कि यह दिवस भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन के खोज दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में ही महत्वपूर्ण खोज को अंजाम दिया था। ‘रमन प्रभाव’ की घोषणा की तिथि 28 फरवरी, 1928 को की गई थी, इस खोज के लिए उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में पहला नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।
इस अवसर पर डॉ. अरूण, आशुतोष शुक्ला, मधुरिमा तिवारी, शैफाली रॉय, रविन्द्र प्रजापति, उमाशंकर, राशदा बानो, अमरीन आदि ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण क्षेत्र भौतिकी में नोबल पुरस्कार से सम्मानित तथा भारत रत्न से विभूषित चन्द्र शेखर वेंकट रमन के अद्भुत व अद्वितीय अनुसंधान उपलब्धियों की चर्चा की। आयोजन में प्रीति, सौम्या, मो. दानिश, मुजाहिद हसन, मो. शाहिद, कृष्ण कुमार, पंकज दीक्षित, फराज खान, नवनीत कुमार, सुरेश भारती, प्रमोद कुमार, मो. आसिफ तथा प्रेमपाल गंगवार का सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक रूफिया खान के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम के अन्त में मुदित सेठ ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर आयोजित विज्ञान मेले में पूर्व माध्यमिक विद्यालय से मोनू शर्मा के विज्ञान मॉडल को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सैंजना से बतितेष द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर से रोहित शर्मा के विज्ञान मॉडल को तृतीय पुरस्कार मिला। विभिन्न विद्यालयों से इच्छा राम, रवि मौर्य, अरूण कुमार, जितिन, रागिनी, सतेन्द्र, विवेक, नितिन, पियुष और सुमित के वैज्ञानिक प्रदर्श प्रसंशनीय रहे।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कारी मकुआपुर के योगेश प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर के मोहित वर्मा द्वितीय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजीपुर के मुस्तहीद हसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरौरा पूर्वी के उत्पल और पूर्व माध्यमिक विद्यालय ददरौल की नैन्सी वर्मा को इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल करने पर पुरस्कृत किया किया।
विज्ञान भाषण प्रतियोगिता में सपना वर्मा प्रथम, विवेक द्वितीय और सुमित शर्मा तृतीय रहे। विज्ञान कविता पाठ प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, राहुल वर्मा द्वितीय और राजवीर तृतीय रहे वहीं विज्ञान स्लोगन प्रतियोगिता में सोमवती प्रथम, निशा वर्मा द्वितीय और मोनू शर्मा तृतीय रहे।