Type Here to Get Search Results !

मिशन संर्वधन: जिले में पाये गये अभी तक 6300 से अधिक बच्चे अति कुपोषित

शाहजहाॅपुर। 

मिशन संर्वधन: जिले में पाये गये अभी तक 6300 से अधिक बच्चे अति कुपोषित
परियोजना का शुभारम्भ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन का कार्यक्रम प्रस्तावित
कुपोषण दूर करने को होगी मैराथन दौड़

जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए संवर्धन शाहजहाॅपुर के बैनर तले चलाये जा रहे अभियान की परियोजना का शुभारम्भ करने के लिए मा0 मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसकी तिथि नियत होने पर ओ0सी0एफ0 राम लीला मैदान में भब्य आयोजनों के साथ शुभारम्भ कराया जायेगा। 

कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौपा गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अभी तक 6300 से अधिक बच्चे अति कुपोषित पाये गये है। इन सभी को पोषित कर सामान्य में लाने तथा जो बच्चे कुपोषित है, उन्हे भी सामान्य में लाने के लिए पोषाहार किटस एवं पैकेट बनाये जायेंगे जिससे वह कुपोषण से मुक्त हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषण एक बड़ी समस्या हैं। कुछ लोग तो अनभिज्ञ होते है, किन्तु कुछ भिज्ञ होते हुए भी पूरी जानकारी नही रख पाते। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी एवं अपर उप जिलाधिकारी को पोषाहार किडस की तैयारी के लिए लगाया है। उन्होने यह भी कहा कि जिस दिन मुख्य सचिव महोदय अभियान का शुभारम्भ करेगे उस दिन पूरे जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जितने ग्राम स्तरीय कर्मचारी हैं। इकटठा होकर इस कार्यक्रम को करते हुए गाॅवों में जनजागृति लायेंगे। उन्होने कहा कि जिन जिन मा0 जनप्रतिनिधियों एवं उद्यमियों व्यापारियों ने संवर्धन सस्था के अभियान में सहयोग दिया है, उन सभी का संस्था की ओर से अभिनन्दन भी किया जायेगा। 

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शुभारम्भ के दिन मैराथन दौड़ का आयोजन कराया जायेगा, जिसे जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा पूरी व्यवस्था की जायेगी। विभिन्न विटामिन से परिपूर्ण बनवाये गये पैकेटस का वितरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ए0आर0टी0ओ0 द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल एवं सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु विभिन्न स्तर पर अधिकारियों को दायित्व सौपते हुए दो दिन के अन्दर अपनी प्रगति बताने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जो अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चे है, उनका वजन व लम्बाई की माप कराते हुए दो दिन के अन्दर मगवाकर कम्प्यूटर में फीड करायें। उन्होने कहा कि 7 मार्च को दोपहर 12 बजे इस संबन्ध में पुनः बैठक होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पी0के0 श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एम0एन0 उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमेश सिंह यादव सहित अन्य संबन्घित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.