रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
पल्स पोलिया का द्वितीय चरण रविवार 1 मार्च को तहसील के 144 बूथों पर प्रात:काल 8 बजे से शुरू हुआ जिसका शुभारम्भ सिविल अस्पताल में वरिष्ठ समाज सेवी मलखानसिंह जाट एवं ब्लाक मेडीकल आफीसर डा. सोमेनदास द्वारा बरसते पानी में बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर किया गया।
नगर में 29 पोलियो बूथ व 3 ट्राजिंट दलों द्वारा बस स्टैंड, पुराना स्टैंड एवं न्यायालय के पास सहित आंगनबाड़ी व बूथों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रो ंमें 115 बूथों पर शून्य से पाचं साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। डाक्टर्स टीम ने कार्यक्रम की मानीटरिंग की तथा 3 मोबाइल दलों ने क्षेत्र में घूमकर व्यवस्थाओं के साथ दवा पूर्ति के काम को अंजाम दिया। जो बच्चे दवा का सेवन करने से छूट गए है उन्हें 2 व 3 मार्च को घर घर पहुंचकर दवा का सेवन कराया जाएगा। जिन बच्चों को पोलियो खुराक दी गई उनके हाथ की अगुंली पर चिन्ह भी लगाया गया ताकि वे पुन: दवा का सेवन न कर सकें।
बरसते पानी में 144 बूथों पर पिलाई दो बूंद जिन्दगी की
मार्च 01, 2015
0
Tags