Type Here to Get Search Results !

गरीबों के अंतिम संस्कार के लिए बांटे गए चैक

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

अब गरीबों की मृत्यू पर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शासन ने अंत्येष्टि योजना प्रारम्भ की है जिसमें मृत व्यक्ति के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दो हजार रु पए की राशि देने का प्रावधान रखा गया है ताकि गरीबों की अंत्येष्टि के लिए परिजन किसी के कर्जदार न रहे। 

अंत्येष्टि योजना के चैक प्रदान करती परिषद
अंत्येष्टि योजना के चैक प्रदान करती परिषद
उक्त उदगार नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष नन्हीबाई जाट की ओर से उनके पति मलखान सिंह जाट ने चैक वितरण से पूर्व व्यक्त किए। इस मौके पर उपस्थित पार्षद मुन्ना अली दाना, पुरूषोत्तम कुश्वाहा, अकरम पटेल, सत्यवति कुअरसिंह, पार्षद प्रतिनिधी राजेश घोषी, मो.इरशाद बाबू भाई एवं चैक वितरण प्रभारी महेन्द्र विश्वकर्मा की उपस्थिती में राजू प्रजापति की मृत्यू पर उनकी पत्नी कमला बाई, चिंतामन जाटव की पत्नी की मृत्यू पर उनके पति चिंतामन सहित 6 लोगो को दो दो हजार रु पए के चैक प्रदान किए गए। सभी पात्रों को परिवार सहायता राशि एवं जनश्री बीमा योजना का लाभ भी शीघ्र प्रदान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.