Type Here to Get Search Results !

पिटोल व पारा में पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दौर में 22 फ रवरी को होने वाले मतदान एवं बहुचर्चित आदिवासी पर्व भगोरिया के पूर्व पिटोल में गुरुवार दोपहर को चुनाव में किसी भी प्रकार की गडबडी रोकने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस की मौजूदगी का अहसास कराया। 

फ्लैग मार्च करते पुलिस जवान एवं कंमाडो
फ्लैग मार्च करते पुलिस जवान एवं कंमाडो
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए तैयारियां

झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रचना भदौरिया के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी प्रभारी एमएल भाटी, सब इंसपेक्टर आशुतोष मिठास, एसआई असफक खान, ब्लैक कमांडो एवं एनवीडीए बटालीयन की सी कंपनी व मिनी वज्र ने ग्राम के प्रमुख मार्गो में मार्च पास्ट किया। एसडीओपी भदोरिया ने बताया की एसपी कृष्णावेणी देसावातु के सख्त निर्देष है कि आपराधिक तत्वों को सख्ती से निपटा जाय, चुनाव के साथ ही भगोरिया में भी किसी प्रकार की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कडी कार्यवाही होगी।
पारा में भी गुरुवार को दोपहर पश्चात पुलिस प्रशासन ने वज्र के साथ फ्लेग मार्च किया। कोतवली टीआई एसएस बघेल पुलिस चौकी प्रभारी जीपी यादव, ब्लैक कमांडो एवं एनवीडीए बटालीयन की सी कंपनी ने वज्र के साथ ग्राम के प्रमुख मार्गो में मार्च पास्ट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.