महाशिवरात्री पर निकली भोले की शाही सवारी
फ़रवरी 18, 2015
0
रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
शिवरात्री के पुरे दिन मंदिरों में भोले भक्तों की लंबी कतार लगी रही। निलकंठेश्वर मंदिर से शिवमित्र मंडल द्वारा शाही सवारी का आयोजन रखा गया। शाम से लेकर देर रात तक भगवान महादेव की शाही सवारी नगर भ्रमण पर रही। सवारी में भोलेनाथ को विशेष रूप से श्रंगार कर भ्रमण पर निकाला गया।
शहरवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र निलकंठेश्वर महादेव मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मित्र मंडल के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रात 12 बजे महाआरती के बाद इसका समापन मंदिर पहुंचकर हुआ। शोभायात्रा में गणपति मंदिर (गणपति चौक), अंबिका मंदिर (अंबिका चौक), शनि मंदिर (सुभाष मार्ग), राधा कृष्ण मंदिर (सुभाष मार्ग), राम मंदिर (राजापुरा मोहल्ला), गणपति मंदिर (झंडा बाजार), रामदेव मंदिर (कुम्हार मोहल्ला), रामभक्त हनुमान मित्र मंडल (भगतसिंह मार्ग), सांई मंदिर (पुराना बस स्टेंड) पर विशेष आरतीयां उतारी गई।
यह रहे आकर्षण का केन्द्र
शोभायात्रा में इंदौर के कलाकारो द्वारा शिव तांडव नृत्य, अक्षरधाम (गुजरात) के कलाकारो द्वारा सौराष्ट के प्रसिद्ध गरबा (गोप) नृत्य, उदयपुर (राजस्थान) के कलाकारो द्वारा राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य, एलील डांस गेलेक्सी बड़ौदा (गुजरात) के कलाकारो द्वारा श्री रामभक्त हनुमान आराधना (हनुमान चालीस), लाल कीला परेड दिल्ली में मप्र की अनुवाई वाला भगोरिया राष्टय लोक नृत्य दल, मुंबई (महाराष्ट) के कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध लावड़ी नृत्य, विक्की डांस क्लासेस पेटलावद के कलाकारो द्वारा नगर की डांस प्रतिभाओ का प्रदर्शन, मालवा के प्रसिद्ध ढोल मान गए उस्ताद ढोल पार्टी, क्षैत्र की प्रसिद्ध बैंड पार्टी सार्इं दरबार बैंड, नगर के श्री राम डीजे, राज डीजे, डीके डीजे व सार्इं डीजे द्वारा संगीतमय की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रशासन की ओर से टीआई कुंवर शिवकुमार ने पूरी कमान दल बल के साथ संभाल रखी थी।
Tags