Type Here to Get Search Results !

असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.

गुरूवार रात पेटलावद-रूपगढ़ मार्ग पर स्थित धार्मिक स्थल को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। नगर के बाहर स्थित रूपगढ़ मार्ग पर प्राचीन पूर्वमुखी हनुमान मंदिर बना हुआ है, जो सभी की आस्था का केंद्र है। 

क्षतिग्रस्त की गई हनुमान प्रतिमा
क्षतिग्रस्त की गई हनुमान प्रतिमा
असामाजिक तत्वों ने देर रात हनुमानजी के सिर को वहां पडे गदे से क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां रखा सामान तहस-नहस कर दिया। गुरूवार को अलुसुबह जब स्कूली बच्चे दर्शन के लिए यहां पहुंचे तो वह यह घिनौना कृत्य देख चौंक गए। बच्चों ने तत्काल अन्य साथियों को स्थिति से अवगत कराया। मामले की खबर लगते ही स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी और आस-पास के रहवासी सहित प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होने श्री पूर्वमुखी हनुमान मंदिर पर मूर्ति को मूल स्वरूप में करने के बाद आने वाले मंगलवार को शुद्धिकरण व हवन करने का निर्णय लिया। प्रशासन की ओर से एसडीएम एनएस राजावत, तहसीलदार अशोक केथवास, टीआई कुंवर शिवजी सिंह, नायब तहसीलदार एसएस कनेश दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.