Type Here to Get Search Results !

स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए दी होम्योपैथिक दवाई

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.

नगर में स्वाइन फ्लू के संभावित प्रकोप के बचाव के लिये सोमवार को जिला पेंशनर एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक फ ोरम एवं सहायता केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय एकलव्य भवन परिसर थांदला गेट पर नि:शुल्क स्वाईन फ्लू निवारण की होम्योपैथिक दवाई वितरण शिविर आयोजित किया गया। 

झाबुआ एवं मेघनगर में दवाई पिलाते स्वास्थ्यकर्मी
स्वाइन फ्लू शिविर का सफल आयोजन 

इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डा. सीएल वर्मा, होम्यौपेथी चिकित्साधिकारी डा. कैलाश पाटीदार, मंजुला देराश्री, शीला सोहनी, कंपाउंडर आयुष विभाग एवं श्याम नाडिया आयुषकर्मी द्वारा करीब 1500 से अधिक लोगों को स्वाइन फ्लू रोधी होम्योपेथिक दवाई इन्फ्लूएंजम 200 दवाई का सेवन कराया गया। डा. पाटीदार ने इस औषधि के गुणों की जानकारी देते हुए बताया की फ्लू एवं सर्दी खांसी से बचाव के लिये यह कारगार होम्यौपैथी औषधी है इसका कोई भी साईड इफेक्ट नही होकर इसके तीन दिन तक सेवन करने से सर्दी, खांसी एवं फ्लू होने से बचा जा सकता है। 

झाबुआ एवं मेघनगर में दवाई पिलाते स्वास्थ्यकर्मी
वरिष्ठ नागरिक फरम, सहायता केन्द्र व पेंशनर्स एसोसिएशन के भेरूसिंह राठौर, महेश गुप्ता,रतनसिंह राठौर, पीडी रायपुरिया, गणेश उपाध्याय, जेएल राठौर, भगवतीलाल शाह, मुन्नीदेवी बाजपेयी, राजेन्द्रकुमार सोनी, रणछोडलाल राठौर आदि ने सतत उपस्थित रहकर शिविर के सफ ल आयोजन में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाह किया। फ ोरम ने शिविर के आयोजन में आयूष विभाग के डा. वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा दी गई सेवाओं के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मानव सेवा के इस कार्य में सहयोग करने के लिये उनको साधुवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.