रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
स्थानीय
नागर बा्रह्मण समाज के पदाधिकारियों का निर्वाचन शनिवार को संपन्न हुआ।
जिसमें सर्वानुमति से समाज पदाधिकारियों का चयन किया गया।
आयोजित बैठक की
अध्यक्षता करते हुए राजेश नागर ने समाज की कार्यकारिणी का दो वर्षीय
कार्यकाल समाप्त हो जाने से नयी कार्यकारिणी बनाये जाने का प्रस्ताव रखा।
प. द्विजेन्द्र व्यास को मुख्य परामर्शदाता बनाया गया। समाज के अध्यक्ष के
रूप में सुभाषचंद्र नागर, सचिव संजय नागर, सह सचिव धर्मेन्द्र नागर,
कोषाध्यक्ष हेमेन्द्र नागर, उपाध्यक्ष चेतन शाह, मीडिया प्रभारी शशांक नागर
मनोनित किये गये। कार्यकारिणी में देवेन्द्र कोठारी, मितेष नागर, अनमोल
नागर, तन्मय नागर, मेघनगर से डा. जितेन्द्र नागर, पुष्पेन्द्र नागर को
लिया गया। इस अवसर पर बैठक में उपसित हरिविट्ठल कोठारी, रजनीकांत नागर,
ओमप्रकाश नागर, रजनीकांत नागर, मधु नागर, कलावती नागर, नीता कोठारी, शीतल
नागर, पुष्पा कोठारी आदि ने नव नियुक्त अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का
स्वागत कर उन्हें बधाईया दी।
नागर समाज के सुभाष चन्द्र नागर अध्यक्ष मनोनीत
फ़रवरी 15, 2015
0
Tags