Type Here to Get Search Results !

बंगले में बंधक बनाकर कलेक्टर ने किया यौन शोषण

अरुण सिंह, पन्ना.

केन्द्रीय विद्यालय पन्ना की प्राचार्य श्रीमती सीमा घोष (कल्पित नाम) ने कलेक्टर पन्ना रविन्द्र कुमार मिश्रा के ऊपर यौन शोषण करने का गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाया है। जिले के प्रशासनिक मुखिया पर लगे इस आरोप से नगरवासी जहां हतप्रभ हैं वहीं प्रशासनिक हलके में हडकंप मची हुई है। यौन शोषण और मानसिक उत्पीडन का शिकार प्राचार्य ने आज सुबह फिनायल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया है, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। 

अस्पताल में भर्ती प्राचार्या
अस्पताल में भर्ती प्राचार्या
केंद्रीय विद्यालय पन्ना की प्राचार्य ने कलेक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप 
 
एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर फिनायल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास 

 
कलेक्टर रविन्द्र कुमार मिश्रा को तत्काल हटाते हुए भोपाल में अटैच किया गया


उल्लेखनीय है कि प्राचार्या द्वारा फिनायल पिए जाने की घटना के बाद विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा गंभीर हालत में उन्हें जब जिला अस्पताल पन्ना लाया गया, तो मामले की खबर पूरे शहर में फैल गई। देखते ही देखते जिला अस्पताल में मीडिया कर्मियों सहित लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अस्पताल में भर्ती प्राचार्या ने बड़े ही बेबाक ढंग से पत्रकारों को बताया कि कलेक्टर पन्ना ने उन्हें अपने बंगले में बुलाकर दो बार शारीरिक शोषण किया है। मैं यहां से ट्रान्सफर कराकर जाना चाहती थी, लेकिन कलेक्टर के कारण मेरा ट्रान्सफर भी नहीं हो पा रहा था। अब पानी सिर के ऊपर से गुजरने लगा था, इसलिए मजबूर होकर मुझे आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। जिला अस्पताल में भर्ती प्राचार्य ने पत्रकारों को बताया कि कलेक्टर मिश्रा से मेरी जिन्दगी को खतरा है। यदि मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार कलेक्टर होंगे। 

जिला चिकित्सालय पन्ना में पुलिस को बयान देती पा्रचार्य
जिला चिकित्सालय पन्ना में पुलिस को बयान देती प्राचार्या
उन्होंने कहा कि मैं यहां पर अच्छा काम करने के लिए आई थी, लेकिन कलेक्टर ने मेरा शारीरिक शोषण करके मुझे मानसिक रूप से अत्यधिक पीड़ा पहुंचाई है। इस मानसिक आघात से मैं उबर नहीं पा रही हूं। आपने बताया कि मैं पन्ना में अकेले ही रहती हूं, मेरा एक छोटा बच्चा भी है जिसको लेकर मैं चिन्तित और परेशान हूं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा उन्हें धमकी भी दिलाई जा रही थी कि मैं तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म करा दूंगा, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। धमकी से भयभीत होकर मैंने पुलिस अधीक्षक पन्ना से भी संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी मेरी कोई मदद नहीं की। प्राचार्य को जब पत्रकारों ने यह बताया कि आपके द्वारा लगाये आरोपों को कलेक्टर ने बेबुनियाद बताया और कहा कि वे मेंटल केस हैं, आरोप लगाने की उनकी हैबिट है। इसके जवाब में प्राचार्य ने कहा कि आप लोग ही बताएं देखने से मैं पागल लगती हूं? इतना बड़ा केन्द्रीय विद्यालय चला रही हूं और वे मुझे मेंटल केस बता रहे हैं, इससे बड़ी हास्यास्पद बात और क्या हो सकती है। प्राचार्य ने कहा कि अगर मुझे प्रताड़ित किया गया तो मैं दुबारा आत्महत्या करने की कोशिश करूंगी। 

घटनास्थल..पहाड कोठी स्थित कलेक्टर आवास
घटनास्थल..पहाड कोठी स्थित कलेक्टर आवास
शर्मनाक घटना से नगरवासी चिन्तित
नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्य द्वारा कलेक्टर पन्ना के ऊपर लगाये गये घिनौने आरोपों को लेकर नगरवासी चिन्तित और परेशान हैं। जिले का प्रशासनिक मुखिया ही यदि यौन शोषण के आरोपों से घिर जाये तो इस जिले की हालत क्या होगी, इसकी कल्पना कर लोग परेशान हैं। विद्यालय में पढने वाले छात्र व छात्राओं की मनोदशा पर इस घटना का क्या असर होगा, इसको लेकर अभिभावकगण भी चिन्ता में हैं। जब बोर्ड की परीक्षायें सिर पर हैं, उस समय यह शर्मनाक वाकया हुआ जिससे विद्यालय की गरिमा तार - तार हो रही है। हर किसी का यही कहना है कि मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए तथा प्राचार्य के आरोप सही पाये जाने पर कलेक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इस घटना से सिर्फ केन्द्रीय विद्यालय की प्रतिष्ठा धूमिल नहीं हुई अपितु पवित्र नगरी पन्ना भी कलंकित हुई है। 

कलेक्टर पन्ना रविन्द्र कुमार मिश्रा
कलेक्टर रविन्द्र कुमार मिश्रा
 आरोपों को कलेक्टर ने बताया बेबुनियाद
केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्य द्वारा लगाये गये यौन शोषण के आरोपों को कलेक्टर पन्ना रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बेबुनियाद और तथ्यों से परे बताया। कलेक्टर से उनका पक्ष जानने के लिए पत्रकार जब उनके बंगले पहुंचे तो कलेक्टर काफी परेशान और उखड़े-उखड़े नजर आये। पत्रकारों से सामना होने पर उन्होंने कहा कि आपराधिक साजिश करके मुझे षडयंत्र में फंसाने की कोशिश की जा रही है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं और मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। उन्होंने प्राचार्य के संबंध में कहा कि यह मेन्टल केस है तथा इस तरह के आरोप लगाने की उनकी हैबिट है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.