अर्शीवाद बाल स्वाथ्य गारन्टी योजना के अन्र्तगत प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती के बच्चों का विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह दी साथ ही कुछ बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुॅचकर इलाज के लिए लिखा।
विकास खण्ड भावलखेडा के प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती बल्लिया में प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी की देखरेख में विद्यालय के बच्चों का अशीर्वाद बाल स्वाथ्य गारन्टी योजना में डा.गौरव रस्तोगी, डा. मो.युसुफ, विनीत पाण्डेय, आशी कुमार पाण्डेय, माया ने बच्चों का वजन, लम्बाई लेकर स्वास्थ्य परीक्षण किया ।परीक्षण में कुछ बच्चों के दाॅतों में कीड़ा तथा कान की समस्या पाये जाने पर उन्हे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भावलखेडा भेजा गया। परीक्षण कर सभी बच्चों के स्वास्थ्य कार्ड भरे गये ।परीक्षण में विद्यालय के अध्यापक ज्ञानेन्द्र कुमार, शशीरानी, कविता, विधा सक्सेना, रामचन्दर, सुधीर कुमार, मैना देवी, जमुना देवी एवं मोहनी आदि का सहयोग रहा ।