Type Here to Get Search Results !

पुराने सरपंचों को नकारा, युवाओं को दिया मौका

रेलिक रिपोर्टर, पारा/झाबुआ.

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे दोर के मतदान का समापन रविवार को हुआ। छुट-पुट घटनाओं को छोड मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान रविवार सुबह 7 से दोहपर 3 बजे तक संपन्न हुआ, जिनके बाद पंच एवं सरपंच के परिणाम देर रात तक प्राप्त हुए। जिला पंचायत व जनपद पचांयत के परिणाम आने में अभी देरी है। 

पुराने सरपंचों को नकारा, युवाओं को दिया मौका
हांलाकी पंचायतों के परिणाम भी विधिवत घोषित नही किए है फि र भी मतदाताओं के रूझान का पता सभी को लग गया हे, वही देर रात तक जो पंच व सरपंच पद के परिणाम आए वे चौंकाने वाले है। लगभग सभी जगह जनता ने नये युवा सरपंचों को मोका दिया हे। विजेता प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में रात को ही विजयी जुलूस निकाला व मतदाताओ के प्रति आभार माना। रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र की करीब 25 पंचायतों में से इंदुबाला डामोर पारा, रेशमा कालु खराडी रातिमाली, खेमसिंह झुमका, सज्जनसिंह अमलीयार आंबा, प्रतापसिंह छापरी रणवास, दलसिंह निनामा ढोचका, ठाकुरसिंह सेंगर सागीया, मोतली परमार चुडेली, ललीता अमरसिंह मेडा कलमोडा, सरदारसिंह डावर पलासडी, बच्चु निनामा धमोई, पप्पु वसुनिया पिथनपुर, वेस्ता बावडी, श्रीमती किराड दोलतपुरा, सेकुरावत नरसिगपुरा, इंदरसिंह महुडीपाडा, चेनसिंह बारिया बलोला, कमला सोमसिंह सोलंकी रजला व संतु डामोर खयडू सरपंच पद पर विजयी बताये गये। वही पारा पंचायत के पंच पद हेतु 20 वार्डो में से 17 का चुनाव हुआ जिनमें से सबसे कम उम्र के प्रत्याशी शुभम सोनी वार्ड 10 से विजयी रहे।

दो युगल रहे विजयी
पारा पंचायत में पंच पद पर चार युगल मेदान में थे जिसमे से दो युगल वार्ड 17 से बालूसिंह मडोड व वार्ड 16 से इनकी पत्नि कसुबाई मडोड दोनों विजयी रहे, वही वार्ड 8 से दिपेश जेन व वार्ड 14 से प्रीति दिपेश जैन ने सफ लता प्राप्त की हे। वार्ड 5 से दिपेश जेन की माता कलावती राजमल जैन भी विजयी रही। ज्ञात हो कि दिपेश जैन अपने परिवार के सभी सदस्यों को चुनाव में खडा किया व कुशल रणनीति अपनाते हुए सभी को जीत भी दिलवाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.