Type Here to Get Search Results !

‘यशभारती‘ से सम्मानित विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भैया सम्मानित

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

जनपद का गौरव बढ़ाने वाले प्रदेश के प्रमुख सम्मान ‘यशभारती‘ से सम्मानित प्रमुख समाज सेवी विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भैया सहित सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य समाजसेवी आशीष गुप्ता तथा जुनैद खां को नगर की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष एवं सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

‘यशभारती‘ से सम्मानित विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भैया सम्मानित
नगर पालिका अध्यक्ष एवं सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया

नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष तनवीर खॉ ने प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला प्रमुख एवं समाज सेवा के क्षेत्र का प्रथम सम्मान ‘यशभारती‘ जनपद को दिलाने वाले विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भैया को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्य मन्त्री द्वारा 9 फरवरी को एक समारोह में इस जनपद के प्रमुख समाज सेवी रमेश भैया को दिया गया यशभारती सम्मान रमेश भैया का ही नही अपितु इस जनपद का भी गौरव बढ़ाया है।
इसके साथ ही समाज के लिए अपना सर्वस्व (सम्पति एवं शरीर) दान कर देने वाले आशीष गुप्ता तथा बच्चो की शिक्षा विशेषतौर पर अल्पसख्यक एवं पिछडे समुदाय के गरीब बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में देश अग्रणी भूमिका निभाने वाले जुनैद खां को भी नगर पालिका अध्यक्ष ने सम्मानित करते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके इस पुनीत कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि यह जीवन और शरीर किसी के काम आ जाये तो मै अपने आप को धन्य समझूगा। जुनैद खां ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र किये गये प्रयासों एवं कार्यो से लोगों को अवगत कराया। संचालन राशिद जुगनू ने किया।
इस अवसर पर कौशलेन्द्र मिश्र, सभासद दिवाकर मिश्र, अजीम अन्सारी, अनिल वर्मा, राकेश राजपूत, अब्दुल हामिद खां, आदित्य बाबू, मोहित कुमार, मुदित, आदित्य कुमार, अतीक अहमद, अतहर अली खां आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.