Type Here to Get Search Results !

प्रेस व पुलिस शब्द का दुरूपयोग रोकने सौपा एसडीएम को ज्ञापन

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

कई अनैतिक कार्यो में लिप्त लोगो द्वारा प्रेस व पुलिस के साथ ही मप्र शासन लिखकर लोगो को गुमराह करते हुए कई अवैध कार्य किए जा रहे है। विशेष तौर पर गांजा, अफीम, इमारती लकड़ी इत्यादि अवैध करोबार ऐसे वाहनों के माध्यम से धड़ल्ले से किए जाकर पुलिस व प्रशासन की आंखो में धूल झोंक कर अनैतिक लाभ उठाया जा रहा है, जिससे कि वास्तिवक पत्रकार एवं पुलिस कर्मियो की बदनामी हो रही है। ऐसे सभी वाहनों की सघन जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आनंद शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम डीके सिंह एवं थाना प्रभारी आरके धारिया को ज्ञापन सौंपा।

प्रेस व पुलिस शब्द का दुरूपयोग रोकने सौपा एसडीएम को ज्ञापन
एसडीएम को ज्ञापन सौंपता श्रमजीवी पत्रकार संघ
ज्ञापन का वाचन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सईद नादां ने बताया कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई अपराधी अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर मजे से प्रेस, मीडिया, पुलिस, मप्र शासन, वाहनों पर लगी नंबर प्लेटों पर बड़े शब्दो में सांसद, विधायक, अध्यक्ष, सभापति, छोटे शब्दो में प्रतिनिधी और कई लोग तो अपने चार पहिया वाहन के सामने वाली नंबर प्लेट के ऊपर पद की प्लेट लगाए हुए है। जबकि वह उस पद पर नहीं है कई वाहनों पर लाल पीली बत्तियां तो कई पर वीआईपी हूटर लगाए हुए है। इसमें अनेक वाहन अन्य प्रांतो से खरीदे गए है जिनका अभी तक ट्रांसफर भी नहीं कराया गया है, जो शासन के राजस्व कर की चोरी भी है। यह रौब झाड़ने के लिए किया जा रहा है ताकि वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस या आरटीओ उन्हें पकड़ न सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में आनंद शर्मा, सईद नादां, मनोज गुप्ता, बिट्टू यादव, राशिद मीर, हरि साहू, शब्बीर अहमद, शरद शर्मा, शानू रैकवार, अमजद अली, अतुल दांतरे, राशिद खान इत्यादि थे। इस संबंध में एसडीएम डीके सिंह का कहना है कि शीघ्र ही ऐसे वाहनों की चैकिंग उपरांत सख्त कार्रवाई की जाएगी, पुलिस को ऐसे वाहनों की चैकिंग के लिए लिखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.