कई अनैतिक कार्यो में लिप्त लोगो द्वारा प्रेस व पुलिस के साथ ही मप्र शासन लिखकर लोगो को गुमराह करते हुए कई अवैध कार्य किए जा रहे है। विशेष तौर पर गांजा, अफीम, इमारती लकड़ी इत्यादि अवैध करोबार ऐसे वाहनों के माध्यम से धड़ल्ले से किए जाकर पुलिस व प्रशासन की आंखो में धूल झोंक कर अनैतिक लाभ उठाया जा रहा है, जिससे कि वास्तिवक पत्रकार एवं पुलिस कर्मियो की बदनामी हो रही है। ऐसे सभी वाहनों की सघन जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आनंद शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम डीके सिंह एवं थाना प्रभारी आरके धारिया को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपता श्रमजीवी पत्रकार संघ |
ज्ञापन सौंपने वालों में आनंद शर्मा, सईद नादां, मनोज गुप्ता, बिट्टू यादव, राशिद मीर, हरि साहू, शब्बीर अहमद, शरद शर्मा, शानू रैकवार, अमजद अली, अतुल दांतरे, राशिद खान इत्यादि थे। इस संबंध में एसडीएम डीके सिंह का कहना है कि शीघ्र ही ऐसे वाहनों की चैकिंग उपरांत सख्त कार्रवाई की जाएगी, पुलिस को ऐसे वाहनों की चैकिंग के लिए लिखा गया है।