Type Here to Get Search Results !

होली रंग पंचमी सदभाव से मनाने का निर्णय

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओपी गिरीश बोहरे की अध्यक्षता एवं तहसीलदार एसएल शाक्या के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की जाकर होली एवं रंगपंचमी का पर्व शांति और सोहार्द्रपूर्ण माहौल में भाई चारे के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया। सभी से सूखी होली खेलने की अपील की गई। 

शांति समिति की बैठक
पूर्व से निर्धारित स्थानों पर शुभ मुहुर्त में होलिका दहन 5 मार्च की रात्रि में एवं रंग गुलाल के साथ धुरेड़ी का जुलूस 6 मार्च को पुराने स्टैंड से उठाने के साथ ही रंग के लिए पानी के टेंकर नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराने तथा जूलूस शुक्रवार का दिन होने के कारण जुमे की नमाज से पहले समाप्त करने का निर्णय आम सहमति से लिया गया। जिन स्थानों पर विद्युत केबल व टेलीफोन के तार आदि है वहां से हटकर होलिका दहन करने अकारण किसी पर रंग न डालने तथा नगर की गंगा जमनी परम्परा का निर्वाहन करते हुए पर्व मनाने का सभी ने विश्वास दिलाया। पुलिस की होली 8 मार्च को मनाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में नवांगतुक टीआई आरके सहित नायब तहसीलदार एनएस परमार, आरके यादव, जनपद सीईओ आरएन गुप्ता, विद्युत अधिकारी साहू, पीडब्ल्यू डी इंजीनियर पीके दीक्षित, मलखानसिंह जाट, सुरेश ताम्रकार, बद्रीविशाल गुप्ता, अख्तर लाला, भगवानसिंहठाकुर, नेतीशरण भार्गव, अजीज खलीफा, प्यारे आकाश, डा.रवि शर्मा, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष मो.आमिर, हिन्दू उत्सव समिति के महामंत्री जुगलकिशोर देवलिया, श्रीप्रकाश जैन, मनोज गुप्ता, बब्लू यादव, आनंद शर्मा, हलीम आकाश, युवराज अग्रवाल, मोतीलाल शर्मा, विशाल शिल्पकार, शानू रैकवार, कैलाश सेन, राजेन्द्रसिंह फौजी, पुरूषोत्तम कुश्वाहा, बाला प्रसाद साहू सहित अन्य सदस्य व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.