रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
उद्यान
विभाग सहायक संचालक आरएस कटारा ने विकासखंड के तहत विभिन्न ग्रामों में
उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहियों की योजनाओं का हाल जानने
खेतों पर जाकर निरीक्षण किया।
सहायक संचालक आरएस कटारा ने कई गांवों में किया उद्यानिकी फसलों का निरीक्षण
इनमें प्रमुख रूप से माइक्रो एरीगेशन
योजनान्तर्गत संचालित ड्रिप यानि टपक सिंचाई पद्धति एवं स्प्रिकंलन यानि
फब्बारा सिंचाई पद्धति से लाभान्वित किए जा रहे ग्राम बेरखेड़ी बरामद गढ़ी,
पीर पहाड़ी, कोकलपुर, देवलापुर, कसबा चौका इत्यादि ग्रामों में कृषकों कोमल,
शिवचरण, रम्मू, पन्नालाल, हरिराम, खिलानसिंह, राधेलाल, लखनलाल, देवी
प्रसाद इत्यादि कृषकों के खेतों पर जाकर मौके पर किसानों से चर्चा की एव विभाग द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में जाना।
इसके साथ ही विभागीय फलोद्यान एवं उद्यानिकी मिशन योजना अन्तर्गत
कृषकों के द्वारा लगाए गए आम अमरूद, नीबूं एवं आवंला पौधो का भी निरीक्षण
किया।
इसके लिए ग्राम तुलसीपार, भुरेरू, चौका में प्रमुख रूप से गोमती बाई,
राजेन्द्र सिंह, गोपाल, सचिन तोमर, संजीव, संजय राज किशोर प्रेमनारायण
इत्यादि कृषकों से चर्चा कर यहा फलोधान का निरीक्षण किया गया। कृषक
जितेन्द्रसिंह तोमर के यहां बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट संयत्र सहित सब्जी
लगाने वाले एवं मसालों में मिर्च, धनिया, लहसुन की खेती करने वाले एवं
टमाटर लोकी, पालक, मैथी इत्यादि की उपज ले रहे कृषकों से चर्चा की।
निरीक्षण में धनसिंह, यशवंत, पूरन खिलानसिंह, विक्रम इत्यादि कृषकों द्वारा
उन्नत तरीके से टमाटर की एवं कृषक देशराज, अमोने बाई, श्रीराम द्वारा
लोकी, पृथ्वी सिंह, भगवानदास द्वारा मिर्च एवं शिवकुमार गायत्री बाई द्वारा
धनिया, फूला बाई श्याम लाल ग्राम चंदोरिया द्वारा लहसुन की उन्नत तरीके से
खेती करते मिले।
उद्यानिकी फसलों का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
फ़रवरी 25, 2015
0