रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
बुधवार
सुबह की शुरूआत आज फिर बाइक एक्सीडेंट में मौत से हुई। मंगलवार सुबह रोजा
क्षेत्र में बाइक रोडवेज बस से टकरा गई थी और इस हादसे में पिता की मौत हो
गई थी, जबकि बेटा घायल हो गया था। आज सुबह कचहरी ओवरब्रिज बाइक सामने से आ
रहे टैंपो से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों दोस्त घायल हो गए।
उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित
कर दिया।
हादसा
सुबह करीब साढ़े सात बजे ओवर ब्रिज पर पीडब्लूडी डाक बंगला के आगे बाइक
रोडवेज की तरह से आ रही थी। जबकि टैंपो कचहरी की तरफ से जा रहा था। पुल के
ढलान पर बाइक और टैंपो आमने-सामने टकरा गए। पलटने के बाद बाइक दोनों युवको
समेत फुटपाथ की कोर से रगड़ती चली गई। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की
गर्दन फुटपाथ की कोर से रगड़ती चली गई। जिससे उसकी गर्दन कट गई। जबकि दूसरे
युवक का सिर कई जगह से फट गया। मौके पर पहुंचे परिजन दोनों घायल युवकों को
तुरंत जिला अस्पताल ले गए। जहां गला कटे युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक का नाम रजत शर्मा (21) था जबकि उसके घायल साथी का नाम अश्वनी शर्मा
है। रजत डीएम कंपाउंड निवासी बाबूराम शर्मा का पुत्र था। बाबूराम शर्मा
कचहरी के रिटायर्ड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। रजत का बड़ा भाई संजीव शर्मा
वकील है और वह भाई के साथ ही कचहरी में बैठता था। रजत तीन भाइयों में सबसे
छोटा था। रजत से बड़ा भाई मनोज है। जबकि अश्वनी शहर के गदियाना मोहल्ला
निवासी राधेश्याम शर्मा का पुत्र है। अश्वनी एक नमकीन फैक्ट्री में काम
करता है। रजत और अश्वनी की दोस्ती थी। आज सुबह दोनो बाइक द्वारा कहीं जा
रहे थे, तभी हादसा हो गया। घायल अश्वनी को गंभीर दशा में बरेली रेफर कर
दिया गया है। रजत का शव पुलिस ने पीएम के लिए भिजवा दिया है।
बाइक-टैंपो की भिडंत में युवक की मौत, साथी घायल
फ़रवरी 25, 2015
0