Type Here to Get Search Results !

चुनाव परिणामों के बाद गांवों में खूनी संघर्ष

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.

पंचायत चुनाव के बाद आये नतीजों ने लोगों के बीच दुश्मनी के बीज बो दिये है और अंचल के कई गांवों में हर दिन खूनी संघर्ष के समाचार प्राप्त हो रहे है। इसमें से कई विवाद पुलिस थाने व चौकियों तक भी पहुंच रहे है। शुक्रवार से अंचल में आदिवासियों का मस्ती व उल्लास का पर्व भगौरिया भी आरंभ हो रहा है, ऐसे में पुलिस के सामने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ जाएगी। 

चुनाव परिणामों के बाद गांवों में खूनी संघर्ष
चुनावी रंजिश को लेकर पुलिस को फरियादिया पानाबाई पति जामसिंह डामोर निवासी बुधाशाला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठी थी कि आरोपी तारसिंह पिता नुरका, राधु पिता वाकडिया, मन्नु पिता तारसिंह, दीपक पिता कर्मा, कर्ता पिता वाकडिया, पांगू पिता मानसिंह डामोर निवासीगण बुधाशाला एकमत होकर आये। फरियादिया को अश्लील गालियां दी व बोले की सरपंच चुनाव में खडी नहीं होती तो हम सरपंच बन जाते, उसका पति जामसिंह पिता कुका डामोर निवासी बुधाशाला समझाने गया तो उसे जान से मारने की नीयत से धारिये से चोट पहुंचायी। बीच बचाव में केवन को धारिया मारा, जिससे सिर व कान पर चोट आयी। वागु मुकेश, मांजु को भी चोट आयी। प्रकरण थाना रानापुर में दर्ज किया गया। दुसरी घटना में फ रियादिया सन्नुबाई पति कल्ला पारगी निवासी आम्बाखोदरा ने बताया कि तोलिया सरपंच का जुलूस उसके घर के सामने से निकला तो आरोपी बुधु पिता किनसिंह भाभोर एवं अन्य-11, निवासीगण आम्बाखोदरा एकमत होकर आये उसे बोले तुमने हमको वोट नहीं दिया, कहकर गोफ न से पत्थर मारे व लट्ठ से मारपीट की। इससे नाथु, दिवान व नागू को चोट आयी। जान से मारने की धमकी दी। तीसरी घटना में फ रियादी बुधु पिता किनसिंह भाभोर, आम्बाखोदरा ने बताया कि आरोपी नवला पिता नागू पारगी एवं अन्य-12, निवासीगण आम्बाखोदरा ने एकमत होकर उसके घर पर पत्थर मारे व बोले तुमने पारू को वोट नहीं दिया इसलिये पारू हार गया, कहकर गोफ न से पत्थर मारे व तीर मारे, जिससे वालसिंह पिता तोलिया, अरविंद पिता बुधु, सुरज, राकेश को चोट आयी, जान से मारने की धमकी दी। दोनों प्रकरण थाना कोतवाली झाबुआ में दर्ज किए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.