Type Here to Get Search Results !

दीक्षार्थीभाई शाह का किया बहुमान

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.

स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋ षभदेव बावन जिनालय पर विराजित राष्टसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी मसा एवं पूज्य साध्वीश्री दर्शनकला श्रीजी मसा की पावन निश्रा में सोमवार शाम दिशा (गुजरात) से पधारे दीक्षार्थीभाई शासन शाह का श्री जैन संघ की ओर से शाल-श्रीफल एवं साफा बांधकन बहुमान किया गया। 

दीक्षार्थीभाई शाह का किया बहुमान
श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने बताया कि गुजरात के दिशा नगर निवासी दीक्षार्थीभाई शाह अपने माता-पिता अश्विन शाह एवं जिगनाबेन शाह, बहन आरजु एवं निर्जरा के साथ झाबुआ में विराजित साध्वीजी के दर्शनार्थ हेतु पधारे एवं अपनी दीक्षा में पधारने की विनती के साथ जिनालय पर दर्शन किए। जैन श्री संघ की ओर से बावन जिनालय के ज्ञान मंदिर पर दीक्षार्थी का बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीक्षार्थीभाई शाह एवं उनके माता-पिता का शाल-श्रीफ ल भेंटकर एवं साफा बांधकर श्री संघ की ओर से अध्यक्ष धर्मचंद मेहता, राजेन्द्र मेहता, भरत बाबेल, अरविन्द लोढ़ा, महेन्द्रसिंह सत्तवत, पूनित सकलेचा आदि ने बहुमान किया। इस अवसर पर जिनालय की दीक्षार्थी की जय-जयकार से गंज उठा।

25 अप्रेल को लेंगे दीक्षा
दीक्षार्थी शासन अश्विनजी शाह 25 अप्रेल को आचार्य श्री बोधिरत्न सूरीश्वरजी समुदाय में उनकी निश्रा में दिशा (गुजरात) में अपनी निश्रा में जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर दीक्षार्थीभाई ने सभी को अपनी दीक्षा में पधारने का निमंत्रण दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.