Type Here to Get Search Results !

ई-मार्केटिंग के समय किसी को न दें अपना बैंक पासवर्ड

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय मे वाणिज्य विभाग मे चल रही व्याख्यान माला मे आज वाणिज्य विभाग के तीनों वर्ष के छात्र छात्राओं ने ई-मार्केटिंग विषय पर व्याख्यान दिया। 

जीएफ कालेज व्याख्यान माला में छात्राओं ने बताईं ई-मार्केटिंग की खूबियां
जीएफ कालेज व्याख्यान माला में छात्राओं ने बताईं ई-मार्केटिंग की खूबियां
 
वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. पुनीत मनीषी के संचालन मे चले व्याख्यान मे बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र सूरज शर्मा ने ई-मार्केटिंग के बारे मे बोलते हुये कहा कि आज के समय मे सरलता से बाजार मे उपलब्ध तमाम प्रोडक्ट को आप एक साथ एक जगह पर देख केर खरीद सकते हैं। बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रेया पांडे ने कहा कि आनलाइन शॉपिंग से हम को सस्ते सामान घर बैठे सर्व सुलभ माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा सौम्या गुप्ता ने कहा कि हम को ई-मार्केटिंग करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शॉपिंग करते समय अपना बैंक का पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड का नंबर अंजान व्यक्ति को न बताएं। बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा मलिका मेहरा खान ने कहा यह एक सशक्त माध्यम हम सब मनुष्यों को सामान जो बाजार मे उपलब्ध है वह घर पर ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
व्याख्यान मे इकरा खान, गुफरना, वासिफा, अरीबा, अमन प्रीत कौर, किश्वर हुसैन ने भी अपना व्याख्यान दिया। व्याख्यान अतिथि निर्णायक की भूमिका मे समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.नीलम टंडन, बायोटेक विभागाध्यक्ष डॉ.अमरीन इकबाल एवं वाणिज्य प्रवक्ता इन्द्रप्रीत कौर ने छात्र छात्राओं का व्याख्यान सुन अपना मत रखा।
अतिथियों को वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा.पुनीत मनीषी ने प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया व अंत मे माइक्र ो बायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्वप्निल यादव ने आभार व्यक्त किया।
अतिथियों का व्याख्यान के शुरुआत में बैच व बुके देकर स्वागत किया गया। व्याख्यान मे सचिन खन्ना, विवेक कुमार, डॉ. विनीत कुमार सैनी, अनमोल सक्सेना, सैयद साहब हुसैन, राम सिंह व वाणिज्य के तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.