रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
नशा
किसी भी तरह का हो वह विनाश का कारण बनता है नशा करने वाले व्यक्ति पर तो
नशे का दुष्प्रभाव पड़ता ही है नशे के कारण उसकी बुरी आदतों से उसके परिवार व
समाज पर भी असर पढ़ता है।
यह बात पं. दीनदयाल शा. महाविद्यालय
प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह चौहान ने शनिवार को महाविद्यालय द्वारा गोद
लिए ग्राम फतेहपुर में नशा मुक्ति कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के
समक्ष व्यक्त करते हुए आव्हान किया कि हम सबको नशे के दुष्प्रभावों को लेकर
लोगों को जागरूक करना होगा तभी लोगों में नशे की लत को कम किया जा सकता
है। लायब्रेरियन एमएल नेमा ने अपने संबोधन में लोगों को नशे से शरीर पर
पढ़ने वाले बुरे असर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नशा न करने की
अपील करते हुए सभी से संकल्प लिया कि वे कम से कम दस लोगों का नशा
झुड़ाएगें। नशा मुक्ति कार्यक्रम में पं.दीनदयाल उपाध्याय शा. महाविद्यालय
एवं स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के छात्रों गोविन्द ठाकुर, राजा
रिछारिया, सीताराम, पूजा, प्रियंका सहित कई छात्रों ने नाटक के माध्यम से
गांव के लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया। रैली निकालकर ग्रामीणों
को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। इस दौरान नशामुक्ति आयोजन मंडल के प्रोफेसर
एमएल नेमा, कल्पना जाम्बुलकर, सुरेन्द्र प्रताप, अर्पणा तिवारी, एमएल
नेमा, गौरव जैन सहित छात्र, छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
नशे से परिवार एवं समाज पर बुरा असर पड़ता है: प्रचार्य
फ़रवरी 28, 2015
0