Type Here to Get Search Results !

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण संपन्न

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2014 का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को गायत्री शक्तिपीठ बसंत कालोनी पर संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य केके त्रिवेदी, विशेष अतिथि पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस राठोर एवं अध्यक्षता गायत्री परिवार के प्रांतीय प्रतिनिधि महेन्द्र भावसार ने की। 

समारोह में शामिल विद्यार्थी एवं अन्य
समारोह में शामिल विद्यार्थी एवं अन्य
समारोह को संबोधित करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी है उन्हें इसे अपने व्यवहार रूप में अपनाना चाहिए। विशेष अतिथि राठोैर ने कहा की भारतीय संस्कृति पुरातन संस्कृति है आज भी हमारा देश विश्व गुरू है, जो देश संस्कृति को भुलता है वह नष्ट हो जाता है। अध्यक्षता कर रहे भावसार ने कहा की देश की संस्कृति को बचाये रखने के लिए पं श्रीराम शर्मा आचार्यजी ने इस परीक्षा को प्रारंभ करवाया। जिला संयोजक श्याम त्रिवेदी ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कक्षा 10वीं में प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा हर्षिता गेहलोत ने अपने विचार व्यक्त किए ओैर बच्चों को मार्गदर्शन दिया। समारोह में पेटलावद, थांदला, मेघनगर, झाबुआ एवं रानापुर तहसील के स्कूली छात्र-छात्राए, शिक्षक, शिक्षिका, गायत्री परिजन पालकगण एवं तहसील संयोजक उपस्थित थे। कार्यक्रम में दीपक त्रिवेदी, अरूण अरोडा, एनपी पुप्ता, विनोद गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। संचालन विनोद जायसवाल ने किया। आभार छगनलाल व्यास ने माना।

इन्हें किया पुरस्कृत

जिला स्तर पर कक्षा 5वीं में प्रथम काजल शांतिलाल, द्वितीय कल्पना श्यामलाल एवं तृतीय कमल अमरसिंह रहे। कक्षा 6ठी में स्रेहा वरदीचंद, निर्मला वाखला एवं अर्जुन खुमानसिंह। कक्षा 7वीं में स्मृति व्यास, अंजलि तेरसिंह एवं राज पाटीदार, कक्षा 8वीं में महेश परमार, उज्ज्वला पाटीदार एवं प्रकाश डागी, कक्षा 9वीं में अनामिका सोलंकी, प्रदीप चौहान एवं प्रगति वैरागी, कक्षा 10वीं में पायल वर्मा, आरूषी शुक्ला एवं किशोर भूरिया, कक्षा 11वीं में हर्षिता शर्मा, पूजा सिंगोड एवं आदर्श चौहान, कक्षा 12वीं में संजय मसानीया, विजय सतौगिया एवं दिलीप डामोर। महाविद्यालय स्तर पर दिप्ती भट्ट, हितेष शुक्ला एवं विजया बजाज क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तहसील संयोजक अंतरसिंह रावत, जगदीश शर्मा एवं श्रीमती पंडया को पुरस्कृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.