Type Here to Get Search Results !

मंडी में चोरी के खिलाफ किसान उतरे सड़क पर

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

आज मंगलवार को नगर के कृषि उपज मण्डी बेगमगंज में किसानों और व्यापारियों में विवाद हो गया। जिससे आक्रोशित किसानों ने हंगामा करते हृुए सागर भोपाल रोड पर जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश देकर विवाद को सुलझाया और नीलामी प्रारम्भ करवाई। 

मंडी में चोरी के खिलाफ किसान उतरे सड़क पर
किसानों के प्रदर्शन और चक्काजाम का दृश्य
बेगमगंज कृषि मंडी में हो रही चोरी पर विवाद के बाद व्यापारियों ने नीलामी बंद की तो किसानों ने चक्काजाम कर दिया

कृषि उपज मण्डी में व्यापारियों की दुकानों में अनाज की चोरी हो रही है जिससे समस्त व्यापारी परेशान है तो वहीं मण्डी प्रांगण में आवारा मवेशियों के द्वारा गल्ला खाकर खराब किया जा रहा है। जिसको लेकर व्यापारियों ने विगत दिनों मण्डी सचिव को एक ज्ञापन देकर चोकीदार नियुक्त करने एवं मवेशियों को मण्डी में घुसने से रोकने के लिए मांग की थी। लेकिन कृषि मण्डी सचिव के द्वारा इस ओर अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए जाने से व्यापारियों ने आज मंगलवार को मण्डी नीलामी में भाग नहीं लिया।
नतीजे में क्षेत्र के किसान अपनी उपज को लेकर मण्डी में पहुंचे थे, लेकिन नीलामी नहीं होने से किसानों ने आक्रोशित होकर हंगामा कर दिया और मण्डी के सामने सागर भोपाल मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और किसानों को समझाईश देकर जाम समाप्त कराया। जाम करीब 15 मिनिट चला, जिससे मार्ग के दोनो और कई वाहनो ंकी कतारे लग गई। जाम समाप्त कराने के बाद मंडी सचिव व व्यापारियों के बीच सुलह हुई और विधिवत मंडी में नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से किसानों सहित पुलिस ने राहत की सांस ली।

फरमाते हैं जिम्मेदार

कृषि मण्डी की दीवार गिरी हुई है जहा से मवेशी प्रवेश कर जाते है जिसे शीघ्र निर्माण होगा। वहीं जिन लोगों के मवेशी प्रांगण में आते है उन्हे पकड़कर कांजी हाउस भेजा जाएगा। मण्डी में चोरी की घटनाएं रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड का इंतजाम करने के लिए बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
सुरेश शर्मा, सचिव, कृषि उपज मण्डी बेगमगंज

व्यापारियों की दुकानों से चोरी होती है और मवेशी किसी न किसी दुकानदार का माल खराब कर देते है। मण्डी सचिव को कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन इंतजाम नहीं किए गए है, जिससे व्यपारियों ने नीलामी में भाग नहीं लिया था। मंडी सचिव के आश्वासन के बाद नीलामी शुरू कर दी गई है।
संजय ओसवाल, अध्यक्ष, अनाज-तिलहन संघ बेगमगंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.