चूडियां बेचकर महिलाओं की जिंदगी में खुशियां लाने और जिंदगी को रौनक बनाने वाले मोहम्मदर रफक की जिंदगी चूडियों की तरह बिखरकर टुट गई।
अनास नदी पर तैरता हुआ शव |
खुशियां लाने वाला मौत के आगोश में समाया
चूडियां बेचकर अपना गुजर बसर करने वाले इस शख्स की अनास नदी में डुबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया। प्राप्त जानकारीनुसार झाबुआ-मेघनगर के बीच अनास नदी में रफक पिता बाबू 45 वर्ष हाल मुकाम आईडियल स्कूल मेघनगर मूल रूप से झाबुआ का रहने वाला था, गुरूवार को उसका शव अनास नदी में पाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा जहां पीएम के बाद शव उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। पुलिस चौकी अंतरवेलिया प्रभारी हरिसिंह चुडावत ने बताया मृतक बिना नंबर की स्कुटी पर सवार था। वही शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नही है।