रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शिवरात्रि का पर्व परम्परागत रूप से मनाया गया। नगर के झिरिया मंदिर से पं. नाथूराम दुबे के मार्गदर्शन में शिव बारात धूम धाम से निकाली गई।
जिसमें बाराती नाचते गाते डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। बारात का जगह जगह स्वागत किया गया ट्रेक्टर ट्राली में बनाई गई भोले शंकर की झांकी पर श्रद्धालूओं ने पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया तो कई जगह पुष्प वर्षा की गई।
झिरिया मंदिर में भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना के बाद झांकी सजा कर शिव बारात निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान से वापिस झिरिया मंदिर पहुंची। यहां पर शिव जी का पार्वजी जी से विवाह सम्पन्न हुआ साथ ही चार आदर्श जोड़ो के वैदिक रीती रिवाज से विवाह सम्पन्न कराए जाकर मंदिर समिति एवं समाज सेवियों द्वारा वर वधुओं को आर्शीवाद उपरांत उपहार सामग्री भेंट की गई।
पिछले 28 वर्ष से वयोवृद्ध संत पं. नाथूराम दुबे की अगुवाई में प्रत्येक वर्ष शिव बारात का आयोजन किया जाता है, जिसमें नगर सहित दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र के भक्तजन भी शामिल होते है। बारात में शामिल भूत पिशाच के रूप में अनेक भक्तगण भस्म रमाकर झूमते नाचते जयकारे लगाते चल रहे थे। जगह जगह बम पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई जाकर बारात का स्वागत किया गया। बारात के दर्शनार्थ जगह जगह भक्तों की भीड़ लगी हुई थी।
धूम धाम से नाचते गाते निकाली गई शिव बारात
फ़रवरी 17, 2015
0
Tags