Type Here to Get Search Results !

विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं की आंखें से छलके आंसू

जीएफ कालेज में बीकाम द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सीनियर्स को दी विदाई

शाहजहांपुर। 

जीएफ कालेज के वाणिज्य संकाय विभाग में बीकाम द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर बीकाम तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही बच्चों ने अपने परमपिता परमात्मा से यह भी प्रार्थना की कि सभी सीनियर अपनी आगामी परीक्षा उच्चतम अंकों को प्राप्त कर महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करें तथा हम सभी को गौरान्वित करें। 

विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं की आंखें से छलके आंसू
विदाई समारोह में बीकाम द्वितीय वर्ष की छात्रा फलक मिर्जा व हिना ने तिलावते कुरान पाक से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रेया पांडेय, समरीन व फलक ने स्वागत गीत तथा छात्राओं के लिए कुछ गेम्स रखे गए। अंत में गुफराना, हिना व फलक ने विदाई गीत प्रस्तुत कर सबकी आंखें नम कर दीं। विदाई समारोह में बीकाम तृतीय वर्ष की छात्रा रिंकल खन्ना व छात्र सूरज शर्मा को क्रमशः मिस फेयरवेल व मिस्टर फेयरवेल चुना गया। विदाई समारोह के आरंभ में वाणिज्य विभागध्यक्ष डा.पुनीत मनीषी, सचिन खन्ना, डा.अमरीन इकबाल, डा.नीलम टंडन, डा.सीमा शर्मा, डा.स्वप्निल यादव, डा.विनीत कुमार सैनी, डा.विवेक कुमार, डा.शगुन अवस्थी का छात्र छात्राओं ने बुकें देकर व बैच लगाकर स्वागत किया। विदाई समारोह का संचालन बीकाम तृतीय वर्ष के छात्र अनुजराज, जुनैद व ऋषभ राठौर ने किया तथा सभी अतिथियों का आभार डा.पुनीत मनीषी ने व्यक्त किया। सभी अतिथियों को बीकाम तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.