Type Here to Get Search Results !

यूनानी में भी है स्वाइन फ्लू का इलाज: हकीम नाजिम रजा

शाहजहांपुर। 

यूनानी में भी है स्वाइन फ्लू का इलाज: हकीम नाजिम रजा
स्वाइन फ्लू से बचने के लिए घरेलू उपचार के अलावा आयुर्वेद-यूनानी में पर्याप्त इलाज मौजूद है। इसके लिये कुछ एहतियात भी जरूरी है।

तिब्बिया कालेज देवबंद मेडिकल कालेज के भूतपूर्व मेडिकल आफिसर यूनानी हकीम डा. नाजिम रजा ने स्वाइल फ्लू का पक्का इलाज बताया है। उनके अनुसार, स्वाइन फ्लू का यूनानी में पक्का और शर्तिया इलाज मौजूद है।

स्वाइन फ्लू से बचने के उपायः 
1. भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। बेवजह सैर तफरीह के लिये घर से न निकलें। 
2. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां व घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करें। जैसे- बैद्यनाथ डाबर कम्पनी का अमृतारिष्ट काढ़ा 20 मिली. दिन मे दो बार 50 मिली. पानी में डालकर पियें। अथवा खमीरा गावजबान अम्बरी 5 ग्राम प्रातः में एक बार लें। परिवार के सभी सदस्य इस्तेमाल करें। हमदर्द या जामिया रेमिडीज कंपनी का शर्बत बनफ्शा 15 मिली. दिन में दो बार लें। 
3. चाय में स्वाद अनुसार अदरक, दारचीनी, अजवाइन डालकर रोजाना दिन में दो बार लें। 
4. खाने में ठण्डी चीजें खाने से बचें। घर का बना हुआ खाना, नाश्ता खायें। बाहरी खाद्य और पेय पदार्थ खाने से बचें। 
5. शादी ब्याह समारोह या बाजार जाते समय मास्क का प्रयोग करें। 
6. तबीयत में गिरानी, बोझ महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से परामर्श करें। 
7. घर में रोजाना सुबह व शाम को लोबान जलायें। स्वाइन फ्लू से बचने के लिये रोजाना कम से कम अदरक व देसी अजवाइन को चाय में डालकर अवश्य पियें।

स्वाइन फ्लू पाजिटिव मरीज का इलाजः 
1. सत गिलो, तबाशीर यानि वंशलोचन, छोटी इलाइची हरीवाली के दाने बराबर मात्रा में लेकर पाउडर बना लें। 1 ग्राम पाउडर दिन में तीन बार 15 मिली. शर्बत बनफ्शा में 1 ग्राम पाउडर मिलाकर इस्तेमाल करने से बहुत लाभ होगा।

नुस्खा जोशान्दाः उन्नाब 9 अदद, खूबकलां 3 ग्राम, गावजबान 12 ग्राम , अजवाइन देसी 5 ग्राम, दारचीनी 2 ग्राम, मुनक्का बीज निकला हुआ 9 अदद लेकर 2 लीटर पानी में खौलायें। जब पानी आधा रह जाये तो उतार कर छान लें और दिन में तीन बार थोड़ा-थोड़ा करके पीलें। डा. नाजिम रजा के अनुसार, यह सभी दवायें आसानी के साथ पंसारी, अत्तार दवा विक्रेता के यहां से हासिल की जा सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.