Type Here to Get Search Results !

गरीब मजदूर को तालाब में मिला कीमती हीरा

अरुण सिंह, पन्ना.

हीरा की खदानों के प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक गरीब मजदूर को आज तालाब में 1.69 कैरेट वजन का कीमती हीरा मिला है। जेम क्वालिटी वाले इस चकमदार हीरे को मजदूर ने कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में जमा किया है। हीरा पारखी आभाष सिंह ने बताया कि यह हीरा जेम क्वालिटी का है, जिसकी नीलामी होने पर अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है। 

गरीब मजदूर को तालाब में मिला कीमती हीरा
लाखों रुपए कीमत मिलेगी 1069 कैरेट हीरे की

हीरा बेचकर बच्चों को दिलाएगा अच्छी शिक्षा


गौरतलब होगा कि, रत्नगर्भा पन्ना की धरती में कब कोई गरीब रंक से राजा बन जाये, कुछ कहा नहीं जा सकता। पन्ना शहर के निकट स्थित नया पुरवा निवासी गरीब मजदूर लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, जो एक पैर से विकलांग भी है, उसने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि अचानक उसकी किस्मत इस तरह से बदल जायेगी। हीरा मिलने से यह मजदूर बेहद खुश है, उसका कहना है कि नीलामी होने पर रायल्टी कटने के बाद उसे जो राशि मिलेगी, उस पैसे का उपयोग वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में करेगा, ताकि उन्हें मेरी तरह मजदूरी न करनी पड़े। 
किस्मत के धनी लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि पन्ना के कमला बाई तालाब की सूखी जमीन पर अनेकों लोग हीरा की खदान लगाते हैं। इस तालाब में अब तक हीरा मिलने से कई लोगों की किस्मत चमक चुकी है। हीरा मिलने की उम्मीद में मैंने भी यहां पर हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर खदान लगाई और कुछ ही दिनों की मेहनत में उसको यह हीरा मिल गया। मालुम हो कि कमला बाई तालाब में अपनी किस्मत चमकाने के लिए अभी भी सैकडों लोग बेशकीमती हीरों की तलाश में जुटे हुए हैं। इस तालाब के निकट ही भुतियाऊ एवं महुआ टोला हीरा खदान क्षेत्र है, जहां से बेहतरीन किस्म के बेशकीमती हीरे निकलते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.