Type Here to Get Search Results !

वार्ड वार्ड शुरु हुआ पुलिस पब्लिक संवाद


रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

समाज से अपराध कम करने और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने को लेकर पुलिस की ओर से एक अच्छी शुरूआत करते हुए वार्ड वार्ड नागरिकों की बैठक लेकर संवाद कायम किया जा रहा है। पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है।

साई मंदिर परिसर में आयोजित पुलिस संवाद
साई मंदिर परिसर में आयोजित पुलिस संवाद
पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा के मार्गदर्शन में बेगमगंज एसडीओ पुलिस गिरीश बोहरे एवं थाना प्रभारी आरके धारिया द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए आम नागरिकों के सहयोग की पहल करते हुए नगरीय क्षेत्र में वार्ड वार पुलिस पब्लिक सवांद कायम किया जा रहा है। इस पहल के पहले दिन वार्ड क्र.15,17,18 में वार्ड वासियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर वार्ड की भौगोलिक स्थिती धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों और वार्डो में निवासरत अपराधि प्रवृत्ति के लोगों के संबंध में जानकारी एकत्रित की। साथ ही बैठक में मौजूद लोगों से वार्डो की समस्याएं या फिर किसी प्रकार की आवांछनीय गतिविधियों से होने वाली परेशानी के संबंध में जानकारी हासिल की। अगले सप्ताह होेली पर्व पर चर्चा उपरांत पुलिस अधिकारियों ने सांप्रदायिक सदभाव एवं आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की बात करते हुए नए सिरे से वार्ड सुरक्षा समितियों के लिए 10-12 अच्छे लड़कों के नाम देने को कहा जो बीट प्रभारी एवं तैनात पुलिस कर्मियों के साथ रहकर वार्डो की सुरक्षा और आसामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगें। कानूनी सहायता पाने के लिए थाना प्रभारी आरके धारिया ने अपना मोबाइल नंबर दिया। पुलिस की इस पहल का सूरज नारायण गुप्ता, रमेश प्रसाद पाराशर, डा.जावेद अली, नासिर नवाब, खुमानसिंह बड़ेदा, हजारी लाल, किशनलाल नेमा, पत्रकार संघ, अभिभाषक संघ, कर्मचारी संगठनों, हिन्दू उत्सव समिति, मुस्लिम त्योहार कमेटी, दिगंबर जैन समाज ने स्वागत किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.