आनंद चौहरिया, जयपुर.
सलमान खान के खिलाफ जोधपुर में चल रहे शिकार मामले से जुडे अवैध हथियार रखने के मामले की सुनवाई आगे बढ़ गई है। माना जा रहा है कि, सलमान खान के स्थानीय वकील द्वारा आठ साल तहत पुराने दस्तावेज पेश कर सकते हैं, जिसके आधार पर यह मांग की जाएगी कि पुराने गवाहों से फिर से पुछताछ की जाए।
16 साल पुराने काले हिरण के शिकार से जुड़े आर्म्स एक्ट के केस में सलमान खान पर जोधपुर कोर्ट का फैसला टल गया है। अब अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी। आज कोर्ट में सलमान खान को भी मौजूद रहना था, लेकिन सलमान खान कोर्ट में हाजिर नहीं हुए हैं। उनके वकील ने हाजिरी माफी का आवेदन लगाया। सलमान खान के वकील ने कोर्ट में आवेदन दिया था कि, 2006 की कुछ पेंडिंग एप्लीकेशन हैं जिन पर पहले सुनवाई हो और फैसले को टाला जाए। कोर्ट में अब इस पर सुनवाई 3 मार्च को होगी।
गौरतलब होगा कि, सलमान खान इस समय गुजरात के राजकोट के गोंडल में हैं। वहां उनकी फिल्म प्रेम रतन धन पायो फिल्म की शूटिंग चल रही है। जोधपुर से गोंडल की दूरी करीब 650 किलोमीटर है।
बताते चलें कि, राजस्थान में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरन के शिकार का आरोप सलमान खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू, नीलम और अन्य पर लगाया गया था। 16 साल पहले सलमान खान पर 15 अक्टूबर 1998 में काले हिरण शिकार के तीन केस दर्ज हुए थे। इनमें से दो में सलमान को सजा हो चुकी है, जबकि तीसरा अभी विचाराधीन है।