रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
पुलिस
द्वारा वार्ड वार बैठक रखकर पुलिस पब्लिक जनसंवाद का कार्यक्रम प्रतिदिन
रखा जा रहा है। जन संवाद में कई रोचक व गंभीर मामले सामने आ रहे है और कई
अहम जानकारियां भी लोग पुलिस को दे रहे है, जिससे अपराधों पर अंकुश लगाने
में पुलिस को आसानी हो रही है।
वहीं वार्ड 8 में चल रहे जुआ घर की लोगों ने
खुलकर शिकायत करते हुए उसे पूर्णत बंद कराने की मांग रखते हुए पूर्ण सहयोग
का आश्वासन भी दिया।
पुलिस पब्लिक जन सवांद में वार्ड 9 में कुछ
आपराधिक किस्म के लोगों के बारे में जानकारी दी जाकर नगर रक्षा समिति के
लिए दस लोगो के नाम प्रस्तुत किए गए। इसी तरह वार्ड 8 में भी स्वच्छ छबि के
लोगो के नाम रक्षा समिति हेतु सुझाए गए। जन संवाद के दौरान गत दिवस
तुलसीपार के पास हुए एक्सीडेंट में जिस डम्फर को पकड़ा गया है उसके द्वारा
एक्सीडेंट नहीं किए जाने की बात भी रखी गई। बताया गया कि जिस डम्फर को पकड़ा
गया है वह साढ़े पांच बजे क्रेशर से गिट्टी भरकर चला था और घटना साढ़े सात
बजे की है, जिस समय घटना घटी उस समय उक्त डम्फर पांडाझिर के मंदिर के पास
खड़ा था जिसे पुलिस ने पूछताछ किए बिना ही थाने में खड़ा करने को कहा था।
जन संवाद में टीआई आरके धारिया, एसआई नंदराम यादव, यूके मिश्रा, वार्ड
पार्षद मुन्ना अली, मो.इरशाद बाबू भाई, अनवार खां, हाफिज मो.इलयास, शकील
बाबा, प्रवीण जैन, मुंशीलाल नामदेव, बबलू खां, छोटेखां पठारी, असरार खां,
अंसार अली, प्रकाश बलैया, फारूक खां विशेष रूप से मौजूद थे।
पुलिस पब्लिक जन संवाद में उठा जुआ घर का मामला
फ़रवरी 28, 2015
0
Tags