रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
शनिवार
को पुलिस ने चेकिंग प्वार्इंट लगाकर 19 वाहनो के चालान बनाए। शनिवार की
सुबह से यातायात पुलिस और अन्य पुलिस बल ने मिलकर थांदला-बदनावर राजकीय
राजमार्ग पर चोयल हास्पीटल के सामने चेकिंग शुरू की।
टीआई कुंवर शिवजी
राठौर के निर्देशन में कार्रवाई शुरू हुई। इसमें 19 वाहनों के चालान बनाकर 3
हजार 700 रूपए वसूल किए। सड़क से निकलने वाले लोगो को रोककर तत्काल ही
चालान की रसीद पकड़ाई गई। सुबह से लेकर देर शाम तक पुलिस का चेकिंग अभियान
चलता रहा। कार्रवाई में यातायात प्रभारी हूकूमसिंह जादौन, प्रआर. हेमचंद,
आर. मानसिंह, योगेंद्र शामिल थे। इस तरह पुलिस ने
बामनिया-पेटलावद-रायपुरिया मार्ग पर भी अभियान चलाया, जहां पुलिस ने बिना
हेलमेट के चल रहे वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनने के फायदे बताए।
यातायात पुलिस ने चेकिंग कर बनाए चालान
फ़रवरी 02, 2015
0
Tags