Type Here to Get Search Results !

नरमू की मासिक बैठक में वार्षिक अधिवेशन की तैयारी चर्चा

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन की मासिक बैठक शाखा अध्यक्ष शिव ओम अवस्थी व सचिव नरेंद्र त्यागी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों के विषय पर चर्चा कर अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की।

 नरमू की मासिक बैठक में वार्षिक अधिवेशन की तैयारी चर्चा
बैठक में रेल कर्मियों की विभिन्न समस्याओ को उठाने के साथ ही निराकरण कराने पर जोर
 
बैठक को सम्बोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष शिवओम अवस्थी ने कहा कि दिल्ली के रेलवे वैडमिंटन हाल में 27 व 28 फरवरी को आयोजित 66 वें वार्षिक अधिवेशन में रेलवे कर्मी की मांगो का ज्ञापन रेलमंत्री को सौंपा जाएगा। इसमें नेशनल पेंशन योजना को निरस्त कर पुरानी योजना को लागू करने, श्रम कानून, फैक्ट्री एक्ट, आईडी एक्ट तथा अप्रेंटिस एक्ट में बदलाव बंद करने समेत अन्य प्रमुख और जरुरी मांगो को शामिल किया जायेगा।
सह सचिव राकेश मिश्र ने बताया कि चिकित्सा भत्ता 300 से बढाकर 3000 करने, रेलवे कालोनियों की दुर्दशा में सुधार करवाने की मांग भी शामिल की जाएगी जिससे रेलवे कर्मियों की समस्याओ का निस्तारण हो सके। बैठक में वरिष्ठ डेलीगेट रामहरी ने प्लेटफार्म न. 4, 5 में टीन शेड तथा प्लेटफार्म न. 1, 2, 3 के गड्डो व टूट फुट को सही करवाने की मांग उठाई। इस अवसर पर बीएस त्रिवेदी, एसपी चावला, एके गौतम, बीके सक्सेना, त्रिलोक सिंह, वीरू प्रकाश, सुनील तिवारी, अरुण सक्सेना, राहुल शर्मा, वीरपाल समेत बड़ी संख्या में नरमू के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.