हर वर्ष की भांति सरकारी गेहूँ खरीदी केन्द्र मंडी प्रांगण में नहीं खोले जाने एवं शेड की नीलामी को लेकर व्यापारियों ने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर अपना विरोध जताते हुए शेड निर्माण सहित अन्य कार्यो की जांच कराने एवं शेड नीलामी तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर चर्चा करते व्यापारी |
शेड निर्माण और बाकी निर्माण कार्यों की जांच कराने की तेज होती मांग
अनाज दलहन व्यापारी संघ के बैनर तले कृषि मंडी के लायसेंसी व्यापारियों ने एसडीएम डीके सिंह को एक ज्ञापन सौँपकर आरोप लगाया कि मंडी प्रांगण में किसानों के लिए बनाए गए टीन शेड पर ही 5 बाई 10 मीटर की दुकानों का निर्माण शेड में नो इंजी की पार्टीशन चारो ओर से कराकर शटर लगाने के उपरांत उन्हें 13 फरवरी को 11-11 लाख रु पए में नीलाम किए जाने के लिए व्यापारियों को भाग लेने के लिए मंडी सचिव द्वारा लिखित सूचना देकर दो दिन के अंदर शेड खाली करने को कहा गया है। जबकि व्यापारियों की संख्या अधिक होने के कारण मंडी में जगह कम है मंडी समिति द्वारा व्यापारियों को पूर्व में लायसेंस तो दे दिए गए लेकिन जगह की व्यवस्था नहीं की गई। वहीं मंडी में उनके माल की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से आवारा मवेशियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है। व्यापारियों को मंडी सचिव ने नोटिस देकर 11 लाख रु पए प्रति दुकान क्रय करने अथवा टीन शेड खाली करने को कहा है सभी व्यापारियों को 13 फरवरी को उक्त दुकानों की नीलामी को तत्काल प्रभाव से रोकने साथ ही दुकानों के निर्माण की जांच कराने की मांग के साथ नीलामी में भाग नहीं लेने की चेतावनी देते हुए सुझाव दिया है कि सरकारी गेहूॅ खरीदी केन्द्र मार्केटिंग सोसायटी एवं सुनेहरा सोसायटी के मुख्यालयों पर ही खरीदने के आदेश दिए जाए ताकि मंडी प्रांगण में अपनी उपज बेंचने आने वाले किसानों को परेशानी से बचाया जा सके। गेहूूॅ खरीदी के चलते किसानों के साथ व्यापारियों एवं हम्मालों को भी परेशानी होती है उससे निजात दिलाने की भी मांग की है।
ज्ञापन सौँपने वालों में अनाज तिलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय ओसवाल,सुगम मुनीम,राहुल जैन,पीएस जैन, बलराम साहू,मनीष जैन, जिनेन्द्र कुमार जैन,महेश राय,एके जैन,विष्णु साहू, मनोज साहू,रिषभ जैन,सुनील जैन,विजय जैन, जुगलकिशोर, ऋषभ कुमार, राम बाबू गुप्ता, अभिषेक जैन, मदन जैन, संजय जैन, दुर्गेश नगरिया इत्यादि सहित प्राय:सभी व्यापारी शामिल थे।