Type Here to Get Search Results !

आपदा और आकस्मिक घटना से निपटने की दी जानकारी

रेलिक रिपोर्टर, थांदलारोड/झाबुआ.

ग्राम पंचायत नौगांव के माता फ लिया के पास से ही इंडियन आईल कारपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन जा रही है। जिसके पाईंट के समीप ही कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आग लगने या किसी आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल का प्रायोजन किया गया। 

कार्यक्रम में अतिथि एवं ग्रामवासी
कंपनी के रतलाम क्षेत्र के सीनियर मैनेजर गोविंद कोल्हापुरे ने अपने कर्मचारियों को बताया कि आग लगने या पाइप लाइन में तेल रिसाव की स्थिति में हालात पर तुरंत कैसे काबू पाया जाए। कंपनी के ओएमई गौरव गुप्ता ने भी इस बारे में बहुत सी जानकारी कर्मचारियों को दी। फयर ब्रिगेड थांदला के कर्मचारियों ने भी दमकल के साथ मॉकड्रिल में भागीदारी की। इस अवसर पर थांदला एसडीओ पुलिस, चौकी प्रभारी सुनील राजपूत, पाल मेंडा, यातायात पुलिस के खेमसिंग चौहान, नानुराम कंपनी के सुपर वाइजर बीके देवल, गार्ड रतनसिंह, महेंद्रसिंह, पत्रकार सोहन परमार, मनीष दीक्षित एवं क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.