नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने आज विकास भवन सभकक्ष में जिले के विकास एवं निर्माण से संबन्धित समस्त अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में समस्त अधिकारियों से परिचय लेते हुए उन्होने कहा कि प्रत्येक विभागों के अधिकारी पूर्वाधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण की अनुपालन आख्या को चेक कर लें और अपने अपने विभागों के समस्त पटलों योजनाओं का तीन दिन के अन्दर निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट मुझे भिजवायें। प्रगति सहित विवरण 5 फरवरी 2015 तक भिजवा दें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यदि अवकाश या किसी कार्य से बाहर जाये तो अनुमति अवश्य लेकर जाये और उनके स्थान पर जो कार्य करेंगे उनका नाम, मोबाइल नम्बर भी दे दें। सहयोगी विभाग की बात हो तो पत्र भेजने के साथ ही संबन्धित विभाग के अधिकारी को मोबाइल से भी अवगत करा दिया जाये। अनावश्यक किसी कार्य में विलंब न किया जाये।