Type Here to Get Search Results !

सांइस डे पर पुस्तक रिसर्च आॅन फंगल डिजीजेस आॅफ ब्रिन्जल का विमोजन

शाहजहांपुर। 

सांइस दिवस के अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग एस0एस0 कालेज शाहजहांपुर के विभागाध्यक्ष डाॅ0 आदर्ष पाण्डेय द्वारा लिखित पुस्तक रिसर्च आॅन फंगल डिजीजेस आॅफ ब्रिन्जल का विमोजन हुआ। परमपूज्य स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज, नेहरू ग्रामोदय विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 के0बी0 पाण्डेय एवं गन्ना शोध संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानि डाॅ0 अरूण कुमार के करकमलों द्वारा यह विमोचन सम्पन्न हुआ ।

सांइस डे पर पुस्तक रिसर्च आॅन फंगल डिजीजेस आॅफ ब्रिन्जल का विमोजन
इस अवसर पर डाॅ0 पाण्डेय ने बताया कि शोध क्षेत्र के लिये उपयुक्त इस किताब में पादप रोगों से सम्बिन्धित उनके राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय जनरलस में प्रकाषित 30 से अधिक शोध पत्र संकलित किये गये है। जिसमें सब्जियों को फंगस से बचानेके सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के रसायन के उपयोगों का वर्णन है एवं साथ ही साथ बायो कन्ट्रोल ऐजेन्ट ट्रइकोडर्मा के उपयोग की भी विस्तृत जानकारी भी किताब में मौजूद है। प्लांट पैथोलोजी के सम्बन्ध में इन शोध पत्रों का अपना एक अलग महत्व है और पादप रोग के सम्बन्ध में रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक व रिसर्च स्काॅलर्स हेतु यह कितब अत्यन्त महत्वपूर्ण है। ज्ञात हो कि डाॅ0 आदर्ष पाण्डेय ने बरेली कालेज बरेली के प्रो0 भोलानाथ पाण्डेय के कुषल निर्देषन में अपना शोध पूर्ण किया और निरन्तर इस दिषा में कार्य कर रहे है।

पुस्तक के लिए परमपूज्य स्वामी जी, एस0एस0 कालेज प्राचार्य डाॅ0 अवनीष कुमार मिश्र ने डाॅ0 आदर्ष पाण्डेय को आर्षीवाद एवं बधाई दी। इस अवसर पर साइंस विभाग के डाॅ0 आलोक कुमार सिंह डाॅ0 रमेष चन्द्रा, डाॅ0 अरविन्द कुमार, डाॅ0 अतुल कुमार, डाॅ0 मुमताज हुसैन, डाॅ0 अनिल कुमार, अनूप कुमार, सुमित कुमार, अखिलेष तिवारी, शषांक गुप्ता एवं मुमुक्षु महोत्सव के आर्गेनाइजिंग सेकेटरी डाॅ0 अनुराग अग्रवाल एवं महाविद्यालय के समस्त स्टॅाफ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.