Type Here to Get Search Results !

महाशिवरात्रि पर्व श्रद्वाभक्ति और उल्लास के साथ मनाया

रेलिक रिपोर्टर, बामनिया/झाबुआ.

भूतभावन भगवान महादेव का पावन पर्व ग्राम में श्रद्वाभक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: काल से अमरगढ रोड पर स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर पर शिवभक्तों की कतार आरंभ हो गई तो दिनभर एवं देर शाम तक जारी रहीं। श्रद्वालुओं ने शिव प्रतिमा पर जल, दूध, शहद आदि पंचामृत चढाकर अभिषेक किए। बैर, बिल्वपत्र, आंकडे को अर्पित कर कुशल कामना मांगी। 

महाशिवरात्रि पर्व श्रद्वाभक्ति और उल्लास के साथ मनायाश्री शिव युवा मित्र मंडल के साथियों ने सांयकाल बैंडबाजे एवं ढोलताशे के साथ भगवान श्री शिवजी की आकर्षक झांकी नगर में निकाली। चल समारोह में युवा साथियों के महती उपस्थिति रहीं। चल समारोह श्री शिव मंदिर से आरंभ होकर अमरगढ रोड, गवली मोहल्ला, पेटलावद रोड, मुख्य चौराहा होता हुआ नारेला रोड तक पहुंचा। चल समारोह का समापन श्री शिव मंदिर पर महाआरती के साथ हुआ। आयोजन में श्री शिव युवा मित्र मंडल के यशवीर दरबार, जीवनसिंह पंवार, राजूभाई मेकेनिक, पूनमचंद चारेल आदि युवा साथियों का प्रमुख योगदान रहा।

शिवजी ने किया नगर भ्रमण
महाशिवरात्री के अवसर पर झाबुआ में श्री सिद्वेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा नगर में शिवजी को डोल में बिठाकर नगर भ्रमण कराया। दोपहर दो बजे मंदिर प्रांगण से शिवजी का डोला गाजे बाजे के साा नगर भ्रमण पर निकाला, जिसमें शिवजी की तीन झांकिया भी शामिल की गई। डोल यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकली जिसका शिव भक्तों ने जगह-जगह स्वागत किया। तीन घंटे नगर भ्रमण के बाद शिव डोला मंदिर परिसर पहुुंचा जहां आरती की प्रसादी का वितरण किया गया। वही श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भक्तों ने शरबत का वितरण किया। जिसमें बडी संख्या में शिव भक्त सम्मिलित हुए। 

महाशिवरात्रि पर्व श्रद्वाभक्ति और उल्लास के साथ मनाया
शनि मंदिर व देवझिरी में बटी खिचडी
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर झाबुआ के श्री नवग्रह शनि मंदिर समिति द्वारा राठौर समाज के संरक्षक रणछोडलाल राठौर, रमेशचंद्र राठौर एवं समाजसेवी मनोज भाटी के मार्गदर्शन में डेढ क्विटल फरियाली खिचडी (महाप्रसादी) का वितरण शाम 6 बजे से मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें समिति के महेश राठौर, जितेन्द्र राठौर, दिनेश राठौर, राजकमल राठौर, मगनलाल राठौर, कमलेश राठौर, ललीत राठौर आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। वही निकटवर्ती सल देवझिरी में भी गेट मित्र मंडल द्वारा श्री संकट मोचन महादेव मंदिर दर्शनाा पधारे शिवभक्तों को खिचडी का वितरण किया। प्रात:10 से शाम 6 बजे तक महाप्रसादी का वितरण किया गया। आयोजन की सफलता पर बंटू मित्र मंडल ने सभी शिव भक्तों का आभार माना। 

महाशिवरात्रि पर्व श्रद्वाभक्ति और उल्लास के साथ मनायाठंडाई का भी वितरण
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. हरिप्रसाद अग्निहोत्री की धार्मिक परंपरा को बरकरार करते हुए उनके पुत्र बबलू अग्निहोत्री द्वारा मंदिर मंदिर परसिर में भांग से बनी ठंडाई का वितरण किया गया। वहीं राजगढ़ नाका मित्र मंडल द्वारा प्रसादी वितरण किया गया। मंदिर में रात्रि में की गई आकर्षक विद्युत स’जा भी भक्तजनों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। रात्रि में मंदिर को दीपकों से भी जगमग किया गया। विद्युत स’जा एवं दीपकों से जगमग मंदिर का दृष्य हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

शिवजी की महिमा पर प्रवचन

शिवरात्री पर जहां नगर के शिवालयों में रात्रि जागरण के साथ ही भगवान भोलेनाथ को भजन कीर्तन कर उनका स्मरण किया गया वही श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा भी स्थानीय विवेकानंद नगर कालोनी स्थित सत्यधाम पर शिवरात्री पर्व पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया। समिति के सौभाग्यसिंह चौहान द्वारा भगवान शिवजी की महिमा पर आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए कहा कि शिव अजन्मे एवं सृष्टि के सबसे सहज एवं प्रसन्न होने वाले देवाधिदेव माने गये है। वेदो पुराणों में शिव की महिमा का वर्णन करते हुए उन्हें स्मरण करने वाले को सहज फ ल की प्राप्ति होना बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.