शाहजहांपुर।
जीएफ कालेज में वाणिज्य विभाग में चल रही व्याख्यान माला में मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय गुन्नौर संभल के वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.आलोक कुमार रस्तोगी ने वाणिज्य की जीवन में उपयोगिता विषय पर उपयोगी जानकारी छात्र छात्राओं को दी।
मुख्य अतिथि डा.रस्तोगी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम आज के युग में वाणिज्य के महत्व को नकार नहीं सकते हैं। वाणिज्य समाज में रीढ़ की भांति कार्य करने वाला विषय है। उन्होने कहा कि सक्सेज को वास्तव में पाने के लिए क्या जरूरी है इसके लिए विषय की नालेज, नालेज के साथ हार्ड वर्क अति आवश्यक है तभी आपको सफलता मिलेगी।
डा.रस्तोगी ने कहा कि आप सभी अपने करेक्टर को पहचानों, जानो तभी आप अपने जीवन को सार्थक बना सकोगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का बीकाम तृतीय वर्ष के छात्र सूरज शर्मा ने बैच लगाकर स्वागत किया व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा.पुनीत मनीषी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वाणिज्य प्रवक्ता सचिन खन्ना, सुभाष तिवारी, यूसुफ, सुखचैन सिंह, सौम्या गुप्ता, मलिका मेहरा खान, अमनप्रीत कौर, इकरा, निशी व वाणिज्य के तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे। व्याख्यान माला का संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा.पुनीत मनीषी व आभार डा.स्वप्निल यादव ने व्यक्त किया।