रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
अर्से
से जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी आवाज का जलवा दिखा चुके
शहर के जाने-माने कव्वाल अजीज अहमद नियाजी का इंतेकाल हो गया। वे अपने समय
में कव्वालियों की महफिल की शान हुआ करते थे।
जब वो कव्वाली करते तो श्रोता
इतने सुधबुध खोकर उसमें लीन हो जात, लेकिन सुरों की यह आवाज बीती रात
खामोश हो गयी। 60 वर्षीय अजीज को आज मंगलवार को सुपुर्दे खाक किया गया।
मोहल्ला खलीलशर्की निवासी अजीज नियाजी की कल अचानक तबियत बिगड़ी और कुछ ही
देर में उनकी सांसें थम गई। परिवार में बीबी सरताज बी के अलावा छह संतानें
हैं। आज मोहल्ला बिजलीपुरा के कब्रस्तान में उनको गमगीन माहौल में सुपुर्दे
खाक कर दिया गया। अंतिम यात्रा में मासूम साबरी, बबलू, जानू मलिक, अच्छन,
लडडन, शमीम वसीम, पुत्तन हसन साबरी, मुबीन, अनवार, इलयास, शान अहमद, सिकंदर
आदि लोग शामिल रहे।
कव्वाल अजीज नियाजी का इंतेकाल, सुपुर्दे खाक
फ़रवरी 03, 2015
0