Type Here to Get Search Results !

जल संवर्धन के लिए बावड़ी का सफाई अभियान

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

गर्मियों के मौसम में पानी की कमी को दूर करने व जल सहेजने के लिए कुए बावड़ियों की साफ सफाई का अभियान जल सवंर्धन के तहत वार्ड 3 में स्थित चोर बावड़ी से किया गया। 

चोर बावड़ी में जल सवंर्धन के लिए साफ सफाई करते नपा का अमला व पार्षदगण
चोर बावड़ी के नाम से प्रसिद्ध बावड़ी प्राचीन कला का एक नायाब नमूना है जिसकी साफ सफाई कर वहां पर ऊंग आए झाड़ झकार को नगर पालिका कर्मचारियों सहित परिषद के अध्यक्ष व पार्षदों ने श्रमदान कर साफ किया तथा मलवा निकालकर बाहर किया। बावड़ी में पानी भरने के लिए नीचे उतरने के लिए सीढ़िया भी बनी हुई है तथा ऊपर से भी लोग इसका पानी खींचते है। बावड़ी में पानी में जो कचरा था उसे तो अलग किया ही गया। बावड़ी की सीढ़िया उसमें बने कमरों की भी साफ सफाई की गई। ताकि लोगो को सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरकर पानी भरने में परेशानी न हो। बावड़ी के पानी में कीटाणु नाशक दवा भी डाली गई।
इस अवसर पर नपाधिकारी भैयालाल सिंह, मलखानसिंह जाट, पार्षद पुरूषोत्तम कुश्वाहा, शाकिर अली, राजेश घोषी, शाकिर मंसूरी, अशोक श्रीवास्तव, महमूद खान, सतीश सक्सेना, विजय गोगलिया, अबरार खां सहित अन्य पार्षदगण व कर्मचारियों ने श्रमदान कर बावड़ी की सफाई कर जल में व्याप्त कचरे को भी बाहर किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.