Type Here to Get Search Results !

नपा ने डिवाइडर निर्माण के लिए कराया सर्वे

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

एक्सीडेंट रोकने के लिए चकला नाले से लोहा मील तक मुख्य सागर भोपाल मार्ग पर डिवाइडर बनाए जाने हेतु नपा ने सर्वे प्रारम्भ करवा कर उसका स्टीमेट तैयार कराया जा रहा है।

नपा ने डिवाइडर निर्माण के लिए कराया सर्वे
डिवाइडर के लिए सर्वे करते इंजीनिय
नगर में डिवाइडर बनवाने की मांग वर्षो पुरानी है। डिवाइडर बनने से मार्ग के बीच में विद्युत पोल खड़े कर दोनो तरफ विद्युत लाइटें लगवाने से नगर की शोभा बढ़ेगी वहीं मार्ग के चौड़ा होने तथा फुटपाथ बनने से लोगो को आवागमन में सुविधा होगी। मुख्य मार्ग को अतिक्रमण से मुक्ति भी मिल जाएगी। साथ ही नगर के मुख्य मार्ग पर जो विद्युत पोलों का जाल बिछा हुआ है, ऐसे विद्युत पोल जो सड़क के दोनो ओर लगाए गए है उन्हें हटाकर बीच में से ही मुख्य लाइन निकाली जाने से अनावश्यक विद्युत पोल हटने से मार्ग चौड़ा दिखेगा। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष नन्ही बाई जाट का कहना है कि डिवाइडर के लिए सर्वे कराया जा कर स्टीमेट आदि बनवाने के बाद तकनीकी मंजूरी के बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ करवा कर नगर को सुंदर बनाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.